कवर्धादेश

किसानो की समस्यायों के निराकरण की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन 

 कवर्धा : छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष  अनिल दुबे  के नेतृत्व में जिले के किसानो को हो रही समस्यायों के निरकारण की मांग को लेकर जिला कलेक्टर  से मिलकर ज्ञापन सौंपा गया और यह मांग की गई की किसानो को होने वाली समस्यायों का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए साथ ही यदि प्रशासन  द्वारा हमारी मांगो पर त्वरित एक्शन नही लिया जाएगा तो आगे सड़क की लड़ाई लडी जाएगी

ये है ज्ञापन के प्रमुख बिंदु

1 .सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मे शेयर से वंचित छेत्रिय किसान भाइयो को नया शेयर प्रदान किया जाए ताकि वे सभी आने वाले समय मे अपना गन्ना कारखाना मे उचित दाम पर बेच सके

2. कवर्धा स्थित मंडी मे किसानो से फसल खरीद कर व्यापारी उन्हे भुगतान के लिए अपने ऑफिस या घर बुलाते हैं। इस प्रथा को बन्द करके किसानो को मंडी प्रांगण मे ही उनके फसलो के भुगतान के लिए व्यवस्था कराई जाए ताकि किसान भाईयो व्यापारी के चक्कर काटना न पड़े

3. भोरमदेव शक्कर कारखाना छेत्र मे गन्ना काफी मात्रा में अभी बची हुई है। हमारी मांग है की जब तक किसानों के खेत में गन्ना है तब् तक कारखाना चालू रहना चाहिए भले ही पूरी मई तक क्यू न चलानी पड़े

4 .भोरमदेव कारखाना की पेराई छमता पिछले कुछ दिनों से आधे से भी कम कर दी गई है जिससे किसानो को इस गर्मी के मौसम में अपना फसल बेचने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है अतः क्षेत्र के किसानो के खड़ी फसल का सर्वे कराई जाये व नही बिकने की स्थिति में खड़ी फसल पर मुवावजा दी जाये

5. पिछले कुछ दिनों से लगातर बिजली की अघोषित कटोती की जा रही है जिससे इस गर्मी के महीने मे सब्जी की फसलो पर काफी नुकसान हो रहा है। इस विषय पर बिजली विभाग को बिजली सही रूप में देने हेतु आदेशित किया जाए

  इस दौरान किसान हित की बात रखने मोर्चा के जिला  महेंद्र कौशिक, पंडरिया ब्लॉक अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी, बोडला ब्लॉक अध्यक्ष रामदास पटेल, कवर्धा ब्लॉक अध्यक्ष जयकरणं पटेल, लोहारा ब्लॉक अध्यक्ष योगेश तिवारी, अशोक कस्यप्, अश्वनी यदु, जितेंद्र चंद्रवंशी, कामेश् साहू, अंगद् पटेल, प्रशांत खांडे, तिलक, सहित अन्य किसान  उपस्थित रहे

 

Related Articles

347 Comments

  1. I strongly recommend stay away from this site. My personal experience with it was nothing but frustration as well as concerns regarding deceptive behavior. Proceed with extreme caution, or alternatively, find a trustworthy service to meet your needs.

  2. I urge you stay away from this platform. My personal experience with it has been only frustration and suspicion of deceptive behavior. Proceed with extreme caution, or alternatively, find an honest service to fulfill your requirements.

  3. I urge you stay away from this site. My personal experience with it was only frustration as well as doubts about fraudulent activities. Be extremely cautious, or better yet, seek out a more reputable site to fulfill your requirements.

  4. I strongly recommend stay away from this platform. My personal experience with it was nothing but frustration as well as doubts about scamming practices. Exercise extreme caution, or alternatively, find a more reputable service for your needs.

  5. 🚀 Wow, this blog is like a rocket launching into the universe of wonder! 🎢 The mind-blowing content here is a rollercoaster ride for the mind, sparking awe at every turn. 💫 Whether it’s technology, this blog is a goldmine of inspiring insights! #MindBlown Dive into this exciting adventure of knowledge and let your imagination roam! 🚀 Don’t just read, immerse yourself in the excitement! 🌈 🚀 will be grateful for this exciting journey through the realms of endless wonder! ✨

  6. Kompatybilność mobilnego oprogramowania śledzącego jest bardzo dobra i jest kompatybilna z prawie wszystkimi urządzeniami z Androidem i iOS. Po zainstalowaniu oprogramowania śledzącego w telefonie docelowym można przeglądać historię połączeń, wiadomości z rozmów, zdjęcia, filmy, śledzić lokalizację GPS urządzenia, włączać mikrofon telefonu i rejestrować lokalizację w pobliżu.

  7. Congratulations on your incredible gift for writing! Your article is an engaging and enlightening read. Wishing you a New Year full of achievements and happiness!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button