देश

PAK पीएम से मिलने के इंतजार में बैठे थे राहुल-ममता? वायरल फोटो का ये है सच

नईदिल्ली : फेसबुक और ट्विटर जैसे प्रसिद्ध सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इन दिनों एक तस्वीर बड़ी तेज़ी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई विपक्षी नेताओं को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात के इंतजार में बैठे दिखाया गया है.

यह तस्वीर इस्लामाबाद स्थित इमरान खान के सरकारी आवास की बताई जा रही है, जिसमें पाकिस्तानी पीएम वहां के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के साथ बातचीत करते दिख रहे हैं. वहीं पास ही रखी कुर्सियों पर राहुल गांधी के  अलावा कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अलावा बीजेपी का साथ छोड़कर हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा इमरान से मुलाकात की इंतजार में बैठे दिख रहे हैं. इस वायरल फोटो में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी वहां खिड़की के बाहर नमाज पढ़ते दिख रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर

यह तस्वीर पहली बार 7 अप्रैल, 2019 को सामने आई और तब से इसे 4500 से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है. ऐसे ही एक पोस्ट पर कन्नड़ भाषा में लिखा गया है, ‘अगर आप कांग्रेस को वोट देते हैं, तो आप पाकिस्तान को वोट दे रहे हैं. यह तस्वीर देखिये, पाकिस्तान के गुलाम वहां कोने में बैठ हैं.’

सोशल मीडिया पर यह तस्वीर कई बार अलग-अलग कैप्शन के साथ शेयर की जा रही है. हालांकि जब इस तस्वीर की तस्दीक करने पर यह फर्जी पाई गई. गूगल रिवर्स इमेज से सर्च करने पर पता चला कि यह तस्वीर 4 अप्रैल 2019 को पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक पन्ने पर शेयर की गई थी, जिसमें बाजवा और इमरान के बीच मुलाकात के बारे में बताया गया है.

पाकिस्तान सरकार की तरफ से डाली गई असल तस्वीर
इस तस्वीर के साथ उर्दू में कैप्शन लिखा गया है, ‘प्रधानमंत्री इमरान खान ने सेना प्रमुख कमर जावेज बाजवा से मुलाकात की. उन्होंने इस बैठक के दौरान सुरक्षा से जुड़े अहम मुद्दो पर चर्चा की.’ इमरान और बाजवा के बीच मुलाकात की यह तस्वीर कई पाकिस्तानी अखबारों में प्रमुखता से छापी गई थी.

View image on TwitterView image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter

Rahul Gandhi

@RahulGandhi

I am overwhelmed by the love and affection of the people of Wayanad in Kerala, where I filed my nomination today for the Lok Sabha. Thank you for your support & warm welcome!

I also want to wish the journalists injured in a mishap during our road show a speedy recovery.

16.1K people are talking about this

इसके अलावा ध्यान देने वाली एक और बात यह है कि 4 अप्रैल को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल के वायनाड गए हुए थे. कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से उस दिन की तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिसमें पार्टी अध्यक्ष रोड शो करते और उसके बाद नामांकन पर्चा जमा करते हुए दिख रहे हैं.

Related Articles

238 Comments

  1. Mobile Phone Monitoring App – hidden tracking app that secretly records location, SMS, call audio, WhatsApp, Facebook, Viber, camera, internet activity. Monitor everything that happens in mobile phone, and track phone anytime, anywhere.

  2. When you forget the password to lock the screen, if you do not enter the correct password, it will be difficult to unlock and gain access. If you find that your boyfriend/girlfriend is suspicious, you may have thought about hacking his Samsung phone to get more evidence. Here, we will provide you with the best solution on how to crack Samsung mobile phone password.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button