देश

कांग्रेस के मैनिफेस्टो पर BJP का हमला, अरुण जेटली बोले- घोषणा पत्र में किए गए वादे खतरनाक

नई दिल्ली: बीजेपी  ने कांग्रेस के मैनिफेस्टो पर पलटवार किया. वित्त मंत्री अरुण जेटली  ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी हुएकांग्रेस के घोषणा पत्र  में किए गए वादे के खतरनाक बताया. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो में जो आइडिया है वह खतरनाक है. राहुल गांधी के दोस्तों ने जो मेनिफेस्टो बनाया है वह जम्मू-कश्मीर और राष्ट्र की सुरक्षा को लेकर सही नहीं है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कहा कि वह जो वादे करते हैं उसे लागू करते हैं. इस मेनिफेस्टो में ऐसे एजेंडे हैं जो देश को तोडऩे का काम करते हैं. यह राष्ट्र की एकता के खिलाफ जाते हैं. जो कांग्रेस पार्टी और नेहरू गांधी परिवार ने जम्मू-कश्मीर को लेकर जो निर्णय लिया था वह ऐतिहासिक भूल थी. उसके लिए देश उन्हें कभी माफ नहीं कर सतका है. उस एजेंडो को और खतरनाक तरीके से आगे बढ़ाने की तैयारी है.

अरुण जेटली ने कहा कि मेनिफेस्टो के 35वें पन्ने में कहा गया है रूल-रेगुलेशन और कानून का रिव्यू होगा. राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर इस मेनिफेस्टो में कहा गया है- यह स्पष्ट है कि जितना हमनें आतंक के खिलाफ झेला है किसी देश ने नहीं झेला होगा. आतंक के खिलाफ लड़ाई 26/11 के बाद शुरू नहीं हुई थी. हम आतंकवादी की समस्या को काफी हद तक काबू कर चूके हैं. हमनें जम्मू-कश्मीर का एख बड़ा हिस्सा खोया. उसके बाद जिस प्रावधान को पंडित नेहरू ने इंदिरा जी ने, मनमोहन सिंह ने छूने का प्रयास नहीं किया. वह कहते हैं कि देशद्रोह करना अब अपराध नहीं होगा. जो पार्टी ऐसी घोषणा करती है वह एक भी वोट की हकदार नहीं है.

दूसरा प्रावधान है- सीआरपीसी को बदला जाएगा, कि जमानत अब से नियम बन जाएगा और जमानत न देना उसका अपवाद. यानी आतंकवादी भी जमानत ले पाएगा. फिर जो महिलाओं से अपराध करेगा उसे जमानत मिलेगी. जो बड़े-बड़े घटनाएं करते हैं सीआरपीएफ के स्टेट पुलिस के लोगों को मारते हैं. यह प्रावधान डाला गया है कि जेहादियों और नक्सलियों को जमानत देने के लिए. तीसरा- हम आर्मस फोर्स स्पेशल पावर एक्ट को एमेंड करेंगे.

‘न्याय’ योजना को लेकर अरुण जेटली ने कहा कि मेनिफेस्टो बनाने वाले ने कहा कि जब अर्थव्यवस्था बढ़ेगी तो उसी से साधन आएगा. यह इस योजना को लागू करने का रोडमैप है. 19-20 बेज पर प्वाइंट नंबर 9 पर लिखा है कि इसे लागू करने के बाद अर्थव्यवस्था पर कोई बोझ नहीं होगा. दूसरा इसे फेज में लागू किया जाएगा. एक साथ नहीं. जब कुछ चरण में इस योजना को सफलता मिलेगी तो पूरे देश में लागू किया जाएगा. आज दो और संकेत मिल गए मेनिफेस्टो में. पहला कि यह सिर्फ केंद्र की योजना नहीं है इसके साधन राज्यों से भी आएंगे. दूसरा यह कह दिया कि मेरिट बेस्ड फायदा दिया जाएगा. कांग्रेस ने अपने हाथ में एक हथियार रख लिया है.

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी  ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इस दौरान यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री एके एंटनी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सहित पार्टी के पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद थे. घोषणा पत्र जारी करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि जब हमने एक साल पहले घोषणा पत्र को लेकर प्रक्रिया शुरू की थी तो मैंने पी. चिदंबरम और राजीव गौड़ा को दो बातें कही थीं. मैंने कहा था कि यह बंद कमरे में बनाया हुआ घोषणा पत्र नहीं होना चाहिए. इसमें भारत के लोगों की बातें होनी चाहिए. दूसरी यह सच्चाई पर आधारित होना चाहिए, इसमें एक भी बात झूठ पर आधारित नहीं होना चाहिए. हम लोग हमारे प्रधानमंत्री से रोजाना झूठ सुनते रहते हैं. कमेटी ने इन दोनों बातों पर अच्छे से काम किया है.

कांग्रेस के घोषणापत्र की बड़ी बातें

गरीब लोगों को सालाना 72 हजार रुपए दिए जाएंगे.
कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई तो 22 लाख खाली पदों को मार्च 2020 तक भर देगी.
10 लाख युवाओं को ग्राम पंचायतों में रोजगार दिया जा सकता है.
हिन्दुस्तान के युवाओं को बिजनेस खोलने के लिए किसी तरह की कोई मंजूरी नहीं लेनी होगी.
मनरेगा के तहत 100 से 150 दिन गारंटी रोजगार कर दिया जाएगा.
किसान अगर कर्ज नहीं चुका पा रहा है तो इससे सिविल अपराध माना जाएगा.
शिक्षा सेक्टर के लिए हमने तय किया है कि जीडीपी का छह फीसदी पैसा हिन्दुस्तान की शिक्षा के लिए दिया जाएगा.

Related Articles

294 Comments

  1. There’s been a dramatic improve in the number of overweight and obese youngsters and teenagers.

    There are two big issues you are able to do to vary your financial outlook and improve your savings:
    Create a funds and pay your self first. But the
    messages that reach folks relating to weight can usually cause extra harm than good.
    That hard plastic packaging, also known as clamshell, oyster or blister packs, was launched to deter shoplifting,
    however as a consequence of its tamper-proof options, it’s also known to trigger accidents when consumers try
    to open their purchases.

  2. I urge you to avoid this site. My own encounter with it has been nothing but dismay and concerns regarding scamming practices. Exercise extreme caution, or even better, seek out an honest site to meet your needs.

  3. I strongly recommend to avoid this platform. My personal experience with it was only dismay as well as concerns regarding scamming practices. Be extremely cautious, or even better, find an honest service to fulfill your requirements.

  4. I urge you steer clear of this site. The experience I had with it has been nothing but dismay as well as concerns regarding scamming practices. Proceed with extreme caution, or even better, look for an honest site for your needs.

  5. I urge you stay away from this platform. My personal experience with it was only dismay as well as suspicion of deceptive behavior. Be extremely cautious, or even better, find an honest platform to fulfill your requirements.

  6. I urge you to avoid this site. The experience I had with it was only disappointment as well as suspicion of deceptive behavior. Be extremely cautious, or even better, find an honest platform for your needs.

  7. I strongly recommend stay away from this platform. My own encounter with it was purely dismay and suspicion of deceptive behavior. Proceed with extreme caution, or better yet, seek out a trustworthy site to fulfill your requirements.

  8. 💫 Wow, this blog is like a fantastic adventure launching into the galaxy of endless possibilities! 💫 The thrilling content here is a rollercoaster ride for the mind, sparking excitement at every turn. 💫 Whether it’s technology, this blog is a source of exciting insights! 🌟 Dive into this cosmic journey of discovery and let your thoughts soar! 🚀 Don’t just read, savor the excitement! #FuelForThought 🚀 will thank you for this thrilling joyride through the worlds of discovery! 🚀

  9. 🌌 Wow, this blog is like a fantastic adventure blasting off into the universe of wonder! 🌌 The thrilling content here is a rollercoaster ride for the mind, sparking curiosity at every turn. 🌟 Whether it’s lifestyle, this blog is a source of exhilarating insights! #InfinitePossibilities 🚀 into this cosmic journey of knowledge and let your thoughts fly! 🌈 Don’t just read, immerse yourself in the thrill! #FuelForThought Your mind will be grateful for this exciting journey through the realms of discovery! 🚀

  10. 🚀 Wow, this blog is like a fantastic adventure soaring into the galaxy of endless possibilities! 🎢 The thrilling content here is a captivating for the imagination, sparking awe at every turn. 🌟 Whether it’s lifestyle, this blog is a treasure trove of exciting insights! #MindBlown Dive into this exciting adventure of knowledge and let your mind roam! 🚀 Don’t just enjoy, savor the thrill! #FuelForThought Your brain will be grateful for this exciting journey through the worlds of awe! 🚀

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button