कवर्धा

थाना पिपरिया क्षेत्रांतर्गत ग्राम मानिकचौरी खार में कुछ जुआड़ि जुआ खेल रहे हैं, कि उक्त सूचना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर सूचना तस्दीक हेतु थाना पिपरिया एवं सायबर सेल की टीम मौके पर पहूंची जो पुलिस पार्टी को देखकर जुआड़ि खेत-खार का फायदा उठाकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ने पर दो जुआड़ि क्रमशः मोतीराम साहू पिता परसराम साहू ग्राम कोठार, बिरेन्द्र पिता कांशीराम साहू ग्राम गांगपुर थाना पिपरिया पकड़े गये तथा उनके कब्जे से 17740 रूपये रकम बरामद किया गया तथा मौके पर 07 नग मोटरसायकल कीमती करीबन 3 लाख 50 हजार रुपए, 02 नग मोबाइल कीमती करीबन 20000 रुपए, जुमला कीमती करीबन 3 लाख 87 हजार रुपए बरामद किया गया।

थाना पिपरिया एवं सायबर सेल की संयुक्त जुआ रेड की कार्यवाही

कवर्धा डी एन योगी कबीर क्रांति
थाना पिपरिया एवं सायबर सेल की संयुक्त जुआ रेड की कार्यवाही
कवर्धा,,,,डॉ. अभिषेक पल्लव, पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं श्री विकास कुमार (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम, श्री पुष्पेन्द्र बद्येल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी/सायबर सेल प्रभारी को क्षेत्र में अवैध गतिविधियों में अंकुश लगाये जाने निर्देशित किया गया है। दिनाँक 24/06/2024 को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि थाना पिपरिया क्षेत्रांतर्गत ग्राम मानिकचौरी खार में कुछ जुआड़ि जुआ खेल रहे हैं, कि उक्त सूचना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर सूचना तस्दीक हेतु थाना पिपरिया एवं सायबर सेल की टीम मौके पर पहूंची जो पुलिस पार्टी को देखकर जुआड़ि खेत-खार का फायदा उठाकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ने पर दो जुआड़ि क्रमशः मोतीराम साहू पिता परसराम साहू ग्राम कोठार, बिरेन्द्र पिता कांशीराम साहू ग्राम गांगपुर थाना पिपरिया पकड़े गये तथा उनके कब्जे से 17740 रूपये रकम बरामद किया गया तथा मौके पर 07 नग मोटरसायकल कीमती करीबन 3 लाख 50 हजार रुपए, 02 नग मोबाइल कीमती करीबन 20000 रुपए, जुमला कीमती करीबन 3 लाख 87 हजार रुपए बरामद किया गया। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक आशीष कंसारी, प्रधान आरक्षक अभिनव तिवारी, वैभव कल्चुरी, आरक्षक अमित गौतम, गज्जू सिंह, शैलेन्द्र निषाद, आकाश राजपूत, उपेन्द्र ठाकुर एवं थाना पिपरिया स्टाफ सम्मिलित रहे।

Related Articles

Back to top button