कवर्धा

लोकसभा निर्वाचन 2024 कबीरधाम जिले में स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण मतगणना कार्य सम्पन्न

लोकसभा निर्वाचन 2024

कबीरधाम जिले में स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण मतगणना कार्य सम्पन्न

कवर्धा, । लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 71 पंडरिया और 72-कवर्धा में 26 अप्रैल 2024 को हुए मतदान की गणना कृषि उपज मण्डी, बिलासपुर रोड, कवर्धा में किया गया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित समय में मतगणना ऑब्जर्वर श्री अरूण कुमार मनहास, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल, विधानसभा क्षेत्र 72 के सहायक रिटर्निग अधिकारी श्री अनुपम टोप्पो, विधानसभा क्षेत्र 71 के सहायक रिटर्निग अधिकारी श्री संदीप ठाकुर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती गीता रायस्त सहित अभिकर्ताओं की उपस्थिति में विधिवत स्ट्रांग रूम खोला गया। इस पूरी प्राक्रिया की विडियोंग्राफी भी कराई गई। इसके बाद विधानसभा क्षेत्र 71 पंडरिया और 72-कवर्धा में मतों की गणना शुरू की गई। चक्रवार मतो की गणना के बाद संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के द्वारा अभ्यर्थीवार प्राप्त मतो की गणना की उद्घोषणा की गई।

निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार लोकसभा निर्वाचन राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी श्री संतोष पाण्डेय को 2 लाख 32 हजार 711 मत प्राप्त हुए। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी श्री भूपेश बघेल को 2 लाख 25 हजार 712 मत, बसपा प्रत्याशी श्री देवलाल सिन्हा को 3 हजार 164 मत, शक्ति सेना (भारत देश) प्रत्याशी नारद प्रसाद निषाद को 3 हजार 376, भारतीय शक्ति पार्ट के प्रत्याशी श्री रमेश राजपूत को 658, न्याय धर्म सभा के प्रत्याशी श्री रामफल पाटिल को 523 मत, हमर राज पार्टी के प्रत्याशी श्रीमती ललिता कवंर को 311 मत, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के प्रतशी श्री लाखन सिंह टंडन को 476 मत, निर्दलीय प्रत्याशी श्री अजय पाली को 505, त्रिवेणी पडोती को 616 मत, इंजिनियर श्री बसंत कुमार मेश्राम को 763 मत, श्री भुवन साहू को 2 हजार 51 मत, श्री विशेष धमगाये को 2 हजार 278 मत, श्री एएच सिद्दकी को 3 हजार 936, श्री सुखदेव सिन्हा को 3 हजार 27 और नोटा में 3 हजार 97 मत प्राप्त हुए।

Related Articles

Back to top button