कवर्धा

ग्राम चचेडी़ से गुढ़ा प्रधान मंत्री सड़क की स्थिति बहुत खराब अमजन को रही परेशानी प्रशासन बेखबर

ग्रामीणजन को उम्मीद है कि नए सरकार आने के बाद सड़क का पुनर्निर्माण होगा ।

ग्राम चचेडी़ से गुढ़ा प्रधान मंत्री सड़क की स्थिति बहुत खराब अमजन को रही परेशानी प्रशासन बेखबर

बरसात आने वाला है लेकिन चचेडी़ से गुढ़ा प्रधान मंत्री सड़क की स्थिति पिछले 10 साल से जस की तस है, सड़क के नाम पर सिर्फ़ पत्थर और गिट्टी ही बची है , बरसात के समय दोनों गाँव के बीच में बसे गाँव बिटकुली , सिंघनपुरी ,बोरदही, गुढ़ा के ग्रामीणों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, आए दिन रोड एक्सीडेंट होते रहता है ,स्कुली बच्चों को स्कुल जाने में बहुत परेशानी होती है, क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों की आंखे भी नहीं दिखती है ,
बारिश का मौसम आने वाला है लेकिन खराब हुई सड़क की मरम्मत के लिए अब तक कोई कदम नहीं उठाए गए। जिम्मेदार जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

ग्रामीणजन को उम्मीद है कि नए सरकार आने के बाद सड़क का पुनर्निर्माण होगा ।

Related Articles

Back to top button