अंतरराष्ट्रीयकवर्धा

सतनामी समाज के आस्था के केंद्र जहां संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी के तपोभूमि कर्मभूमि गिरोधपुरी धाम जिला बलौदा बाजार अंतर्गत ग्राम महाकोनी में अमर गुफा है जहां पर जोड़ा श्वेत स्तंभ है जो सतनामी समाज के आस्था के प्रतीक है जिसको किसी अज्ञात सामाजिक तत्वों द्वारा काटकर क्षत विक्षत कर अनादरपूर्वक फेंक दिया है तथा अमर गुफा मंदिर प्रांगण में लगे लोहे के गेट को भी तोड़कर फेंक दिया है ,,,अपराधियों को तत्काल पकड़ कर जेल भेजा जाय नहीं तो सतनामी समाज व्दारा उग्र अंदोलन किया जायेगा

कवर्धा डी एन योगी कबीर क्रांति
कवर्धा, ,सतनामी समाज के आस्था के केंद्र जहां संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी के तपोभूमि कर्मभूमि गिरोधपुरी धाम जिला बलौदा बाजार अंतर्गत ग्राम महाकोनी में अमर गुफा है जहां पर जोड़ा श्वेत स्तंभ है जो सतनामी समाज के आस्था के प्रतीक है जिसको किसी अज्ञात सामाजिक तत्वों द्वारा काटकर क्षत विक्षत कर अनादरपूर्वक फेंक दिया है तथा अमर गुफा मंदिर प्रांगण में लगे लोहे के गेट को भी तोड़कर फेंक दिया है
ज्ञात हो कि यह घटना पहली बार नहीं है विगत दिन सोशल मीडिया में प्रातः स्मरणीय पूजनीय बाबा जी के तैल चित्र को काट छांटकर गाली गुप्तार कर अभद्र टिप्पणी किया गया था धर्मपुरा गांव में जय स्तंभ को जला दिया गया था, बिलासपुर, मुंगेली, साजा बेमेतरा आदि विभिन्न स्थानों पर सतनामी समाज के आस्था के प्रतीक श्वेत स्तंभ को बर्बरता पूर्वक नुकसान पहुंचा जाकर सामाजिक आस्था रखने वाले सतनामी बंधुओ के आत्म सम्मान को ठेस पहुंचाया जाता रहा है जिसकी सूचना समाज द्वारा शासन प्रशासन को कई बार दिया गया है किंतु FIR कर अपराधियों के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं होने के वजह से कुकर्मियों अपराधियों का हौसला बढ़ते जा रहा है!
सतनामी समाज धैर्यवान सहनशील समाज है जिसका भरपूर फायदा उठाते हुए शासन प्रशासन लॉलीपॉप के रूप में पुनः नया जय स्तंभ स्थापित कर देने मात्र से सतनामी समाज शांत हो जाती है और अपराधियों पर कार्यवाही शून्य है !अब अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा जाएगा तो सतनामी समाज उग्र आंदोलन करने को मजबूर हो जाएगी !
*गिरौदपुरी धाम संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा जी के पवित्र जन्म स्थल तपोभूमि है यह पवित्र स्थल बाबा जी के अध्यात्मिक संदेश और शिक्षाप्रद संदेश का जीवंत गवाही देता है जिसे असमाजिक तत्वों द्वारा बर्बरता पूर्वक काटकर फेंक दिया गया और गुफा को भी क्षत विक्षत कर दिया गया यह घटना सतनामी समाज के आस्था पर सीधा हमला है धार्मिक और संस्कृति धरोहर को चुनौती देती है उक्त घटना से समाज में आक्रोश व्याप्त है सतनामी समाज अपनी संस्कृति धरोहर की सुरक्षा के लिए एक जुट होकर उग्र आंदोलन करने की योजना बना रहे हैं सतनामी समाज शासन प्रशासन से विनम्र पूर्वक मांग करती है कि उक्त आरोपियों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी हो और उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जाए जिससे घिनौना कृत्य करने वाले अपराधियों पर नकेल कसा जा सके अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो सतनामी समाज द्वारा प्रदेश स्तरीय उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसका समस्त जवाब देही शासन प्रशासन की होगी*
कबीरधाम जिला सतनामी समाज के अध्यक्ष रामप्रसाद मिरी, दुर्गा प्रसाद घृतलहरे,जय प्रकाश बंजारे,विकास कुर्रे,राजू भास्कर, विनय रावण,हीरा लाल रात्रे,सुभाष कोसरिया,राकेश आडिल, सनत डहरिया,दिनेश सत्यवंशी एवं अन्य लोग उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button