कवर्धा

खराब एवं कनकी युक्त चांवल वितरण समाचार से जांच दल गठित ! जांच दल को बड़ी मात्रा में खराब चांवल गोदामों में मिला! जिन्होंने चांवल सप्लाई और मिलों का पंजीयन किया वहीं खराब कनकी युक्त चांवल की जांच दल गठित हुए

खराब एवं कनकी युक्त चांवल वितरण समाचार से जांच दल गठित !

जांच दल को बड़ी मात्रा में खराब चांवल गोदामों में मिला!

जिन्होंने चांवल सप्लाई और मिलों का पंजीयन किया वहीं खराब कनकी युक्त चांवल की जांच दल गठित हुए!

कवर्धा, डी एन योगी कबीर क्रांति

कवर्धा-: कबीरधाम जिला के खाद्य विभाग में अफसरों की किनारा करना और चिन्हांकित अफसर को खुर्शी में बैठाने का खेल का असल मतलब कनकी खराब चांवल के अलावा राइस मिलों का पंजीयन पेट्रोल पंपों का जांच पंजीयन जैसे बड़े कारोबारियों के इशारों पर होता है ? आप को बता दें कबीरधाम जिला में लंबे समय से खराब चांवल पाखंड और कनकी युक्त चांवल राशन दुकान में सप्लाई की जा रही है पर सुधी लेने वाले जान कर अनजान बने रहे एक्का दुक्का शिकायत करने का प्रयास किए पर सरकार का डंडा चला कर जुबान बंद करा दी गई फिर आचार संहिता लागू हो गया खाद्य अफसर की ट्रांसफर हो गई नया अफसर आयें उनके रवैए से समझने वाले समझ गये इनके रहने से बात नहीं बनी किनारे कर विभाग से हट कर खाद्य विभाग का कमान सौपा गया कमान क्यों सौंपी गई तब से ये कनकी पाखंड युक्त खराब चांवल बेधड़क राशन दुकान में सप्लाई चालूं हो गई आप को बता दें 25% तक ब्रोकन की छुट दी गई है मिलरो को लेकिन इससे अधिक का मिलावट कर सप्लाई किया गया है विगत दिनों कुछ दुकानदार उपभोक्ता से खराब चांवल के नाम से शिकायत करने जिला मुख्यालय पहुंचे तब मामला संज्ञान में आया और खबर लगी तो जिला प्रशासन अपने पत्र क्रमांक 1763 दिनांक 21/12/2023 को अपर कलेक्टर कबीरधाम ने ओमकार सिंह ठाकुर सहायक खाद्य अधिकारी के अध्यक्षता में 7 सदस्यीय जांच टीम गठित किया जिनके प्रथम दिन के जांच से बड़ी मात्रा में गोदामों में खराब चांवल मिली है पर सवाल यहा भी उठता है जिनके निर्देश पर चांवल सप्लाई हुईं मिलों की पंजीयन हुईं उन्ही को जांच सौंपी गई है ये चौंकाने वाले खेल लगता है बहर जांच दल अपने दाइत्यो का निर्वाहन आज भी करेगी सुत्र बता रहे हैं आगे और कहानी की राज पता लगेगी !

Related Articles

Back to top button