कवर्धा

मंडल बैठकों में बूथ की मजबूती के साथ जमीनी आंदोलनों की योजना बना रही भाजपा

पंडरिया विस की मंडल बैठकों में कार्यकर्ताओं को चार्ज कर रहे मोतीराम चंद्रवंशी

मंडल बैठकों में बूथ की मजबूती के साथ जमीनी आंदोलनों की योजना बना रही भाजपा

पंडरिया विस की मंडल बैठकों में कार्यकर्ताओं को चार्ज कर रहे मोतीराम चंद्रवंशी

कवर्धा. प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के ध्येय से कवर्धा जिले की दोनों विधानसभाओं के सभी मंडलों में बैठके आहूत की जा रही हैं. पंडरिया विधानसभा के कुई कुकदुर, दुल्लापुर, कुंडा, पंडरिया, पांडातराई और इंदौरी मंडलों में प्रभारी के रूप में शामिल पूर्व संसदीय सचिव मोती राम चंद्रवंशी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा चुनाव में कांग्रेस को शिकस्त देने के उद्देश्य से तरह तरह के कार्यक्रमों की रचना की जा रही है. जिसमे बूथ मेनेजमेंट से लेकर राज्य सरकार की वादाखिलाफी को जन जन तक पहुंचाना शामिल है. जिसमे अगस्त महीने में वोटर लिस्ट में नव मतदाताओं के नाम जुड़वाना प्रमुख हैं। कार्यकर्ताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, विलोपित करने व त्रुटि सुधार संबंधी प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई.साथ ही केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ ले रहे लाभार्थियों का सम्मेलन करना व उन्हें पार्टी से जोड़ना विधानसभा स्तर पर नव मतदाता सम्मेलन करने जैसे कार्यक्रम सुनिश्चित किए गए. चुनाव में कांग्रेस सरकार को घेरने के लिहाज से इस महीने पार्टी कुछ प्रमुख मुद्दों को लेकर सड़क पर उतरने की तैयारी में भी है. जिसमें सबसे पहला बड़ा प्रदर्शन अमानक स्तर के वर्मी कंपोस्ट खरीदने हेतु कृषकों को बाध्य किए जाने के मुद्दे को लेकर 8 अगस्त 2023 मंगलवार को जिला मुख्यालय कवर्धा में निर्धारित हुआ है. जिला भाजपा के निर्देशन में किसान मोर्चा के बैनर तले होने वाले इस किसान प्रदर्शन के लिए जिले भर से जुटने वाले किसान दोपहर 2 बजे भारत माता चौक में एकत्रित होंगे. जहां एक विशाल सभा का आयोजन किया गया है, सभा के पश्चात कलेक्ट्रेट घेराव किए जाने के कार्यक्रम हेतु मंडलों की सहभागिता भी तय की गई . इन बैठकों में गोपाल साहू, क्रांति गुप्ता, जल्लू साहू, कल्याण ठाकुर, विस्तारक हुकुम सिंह, अजीत चंद्रवंशी, चंद्र कुमार सोनी, नवल पांडे,भुनेश्वर चंद्राकर, मुकेश ठाकुर, सुखदेव धुर्वे, रतिराम भट्ट, परमेश्वर चंद्रवंशी, नीलांबर नायक, गजपाल साहू, रामस्वरूप साहू, बालाराम चंद्रवंशी, तुकेश चंद्रवंशी सहित बड़ी संख्या में बीएलए और पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button