कवर्धा

माननीय मोहम्मद अकबर जी मंत्री परिवहन विभाग, आवास एवं पर्यावरण, वन विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बोड़ला क्षेत्र के ग्राम बैजलपुर में नवीन पुलिस चौकी का किया गया लोकार्पण।

नवीन चौकी बैजलपुर के बनने से 09 ग्राम वासियों को थाना तरेगाँव/थाना बोड़ला तक जाने की नहीं होगी आवश्यकता।

कवर्धा,, डी एन योगी

माननीय मोहम्मद अकबर जी मंत्री परिवहन विभाग, आवास एवं पर्यावरण, वन विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बोड़ला क्षेत्र के ग्राम बैजलपुर में नवीन पुलिस चौकी का किया गया लोकार्पण।

नवीन चौकी बैजलपुर के बनने से 09 ग्राम वासियों को थाना तरेगाँव/थाना बोड़ला तक जाने की नहीं होगी आवश्यकता।

कवर्धा,,कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला श्री जगदीश उइके के मार्गदर्शन में आज दिनांक-15.07.2023 को बोड़ला थाना अंतर्गत ग्राम बैजलपुर में नवीन पुलिस चौकी का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसके मुख्य अतिथि माननीय मोहम्मद अकबर जी मंत्री परिवहन विभाग, आवास एवं पर्यावरण, वन विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अपनी गरिमामई उपस्थिति देकर बैजलपुर चौकी का विधि-विधान से पूजा अर्चना किया गया। जिसके पश्चात नवनिर्मित चौकी भवन का रिबन काटकर शुभारंभ कर थाना प्रभारी कक्षा में रखे रोजनामचा में शुभकामना संदेश दर्ज किया गया।

मंच संचालन पर उपस्थित उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री कौशल किशोर वासनिक के द्वारा उपस्थित सम्मानीय जनप्रतिनिधि गण, ग्रामवासी एवं उपस्थित जनों को चौकी बैजलपुर के विषय में जानकारी देते हुए बताया गया कि बहुत समय से क्षेत्रवासियों के द्वारा ग्राम बैजलपुर में चौकी का मांग किया जा रहा था। जो माननीय मंत्री जी के संज्ञान में आते ही क्षेत्रवासियों के जायज मांग का सम्मान करते हुए बहुत ही कम समय में चौकी बैजलपुर का स्वीकृति देकर निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया है। बैजलपुर पुलिस चौकी में अन्य 09 गाँव को शामिल किया गया है। जिसमें(1) बोरिया(2)कांपा(3)खडौदाखुर्द,(4)सिंघारी(5)कांसीपानी(6) कामाडबरी(7)खरियाकांदापारा,(8)कोकदादाखार-जुनवानी(9) मुड़घुसरी, के आम जनों के द्वारा अपनी शिकायतों को लेकर थाना बोड़ला या थाना तरेगाँव जाया करते थे, जिनकी शिकायतें अब यही दर्ज की जाएंगी कहा गया।

कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा माननीय मोहम्मद अकबर, मंत्री परिवहन विभाग, आवास एवं पर्यावरण, वन विभाग, छत्तीसगढ़ शासन का पुष्पगुच्छ से स्वागत करते हुए उपस्थित जनों को जानकारी दिया गया कि आज बैजलपुर में नवीन पुलिस चौकी का शुभारंभ हुआ है। जिससे असहाय आम जनों को अब दूर तक जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, यहीं आकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं, मुझे आज कुछ ग्राम वासियों के द्वारा जानकारी दिया गया है, कि आसपास के कुछ और भी गांँव हैं, जिन्हें चौकी बैजलपुर में नहीं जुड़े हैं, यदि जनता का डिमांड होगा तो उन गाँव को भी चौकी में जोड़ने का प्रयास जल्द ही करेंगे, आप लोगों को कोई भी बात रखना है, या शिकायत दर्ज कराना है, तो चौकी पर आकर अपनी बात रख सकते हैं शिकायत दर्ज करा सकते हैं। यदि निराकरण नहीं होता है, तो सीधे मुझे भी कॉल कर सकते हैं, कोई भी समस्या होगी उसका कबीरधाम पुलिस द्वारा जल्द से जल्द निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा कहा गया।

माननीय मोहम्मद अकबर मंत्री परिवहन विभाग, आवास एवं पर्यावरण, वन विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सर्वप्रथम उपस्थित जनप्रतिनिधि गण कांग्रेस कार्यकर्ता एवं सम्मानीय क्षेत्रवासियों को नवीन चौकी बैजलपुर के शुभारंभ के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए अपने उद्बोधन में कहा गया कि पुलिस विभाग द्वारा जानकारी दिया गया है, की कुल 9 गाँव इस चौकी के अंतर्गत आते हैं आने वाले समय में यदि ऐसा लगता है की और गाँव को इस चौकी में जोड़ना है तो जोड़ा जाएगा, यदि ऐसा लगता है, कि कुछ गाँव को इस चौकी से हटाकर किसी और थाने में जोड़ना है तो जोड़ा जा सकता है। जिसमें क्षेत्रवासियों को सुविधा महसूस हो किया जाएगा। निश्चित रूप से चौकी खुलने से अपराध में नियंत्रण होगा और यह सभी अच्छी तरह से जानते हैं कि यदि लोग अपने घरों में चैन की नींद सोते हैं, तो उसके पीछे में पूरा पुलिस विभाग है। जिसके कारण आप अपने घरों में चैन से रह सकते हैं, किसी भी प्रकार से कोई दबाव की कोशिश करें या अपराध करके आपको डराने की कोशिश करें तो पुलिस सहायता करती है, आपको कभी भी सहायता की जरूरत हो तो चौकी में फोन कर मदद ले सकते हैं। कहकर पुलिस कप्तान डॉ. अभिषेक पल्लव की सराहना करते हुए कहा गया कि जहां तक मैं जानता हूँ, पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव सभी क्षेत्रवासियों से फोन पर बात करते हैं। यदि जरूरत हो तो आप उनसे भी बात कर सकते हैं, पुलिस आपके सहायता के लिए है, आपके सहयोग के लिए है, कह कर पुनः क्षेत्रवासियों को नवीन चौकी के शुभारंभ हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर, उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री कौशल किशोर वासनिक, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला श्री जगदीश उइके, चौकी प्रभारी बैजलपुर श्री विमल लवानया एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी गण, एवं सम्मानीय जनप्रतिनिधि गण श्री नीलकंठ चंद्रवंशी जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, श्री मुखीमरकाम जिला पंचायत सदस्य, श्री पीतांबर वर्मा जी, श्रीमती श्वेता पनागर, श्रीछोटू राम, इसराइल खान, श्री जलेश्वर धुर्वे, श्री धन सिंह धुर्वे, श्री काशीराम व अधिक संख्या में सम्माननीय जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रवासी आमजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button