कवर्धा

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के गुरु गोरक्षनाथ मंदिर कवर्धा सोनपुरी रानी सागर में अखिल भारतवर्षीय अवधूत भेष 12 पंथ योगी महासभा राष्ट्रीय प्रचार प्रसार प्रमुख परम पूज्य महंत डॉ योगी विलास नाथ जी महाराज के शुभ आशीर्वाद एवं अवधूत सिद्ध योगी अतिंद्रनाथ जी महाराज के मार्गदर्शन में प्राणायाम  एवं ध्यान का अभ्यास करा गया

योग दिवस के अवसर पर सुबह 5:00 बजे से ही गुरु गोरक्षनाथ मंदिर प्रांगण में योग साधक योगी जन उपस्थित होकर सर्वप्रथम गुरु गोरक्षनाथ जी की वंदना करके फिर नाथ परंपरा अनुसार आसन एवं भगवा वस्त्र धारण करने का शाबर मंत्र प्रयोग कर प्राणायाम आसन एवं ध्यान का अभ्यास सभी लोगों ने मिलकर किया

कवर्धा,, डी एन योगी
कवर्धा,,अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के गुरु गोरक्षनाथ मंदिर कवर्धा सोनपुरी रानी सागर में अखिल भारतवर्षीय अवधूत भेष 12 पंथ योगी महासभा राष्ट्रीय प्रचार प्रसार प्रमुख परम पूज्य महंत डॉ योगी विलास नाथ जी महाराज के शुभ आशीर्वाद एवं अवधूत सिद्ध योगी अतिंद्रनाथ जी महाराज के मार्गदर्शन में प्राणायाम  एवं ध्यान का अभ्यास करा गया।

योग दिवस के अवसर पर सुबह 5:00 बजे से ही गुरु गोरक्षनाथ मंदिर प्रांगण में योग साधक योगी जन उपस्थित होकर सर्वप्रथम गुरु गोरक्षनाथ जी की वंदना करके फिर नाथ परंपरा अनुसार आसन एवं भगवा वस्त्र धारण करने का शाबर मंत्र प्रयोग कर प्राणायाम आसन एवं ध्यान का अभ्यास सभी लोगों ने मिलकर किया

 इस अवसर पर विशेष रुप से अधिवक्ता भीष्म नाथ योगी नाथ योगी युवा समाज के जिलाध्यक्ष हलधर नाथ योगी उपाध्यक्ष रघुनाथ योगी योग साधक सोमनाथ योगी नवरंग नाथ मधुर नाथ संजू नाथ तल्लू नाथ जीवन नाथ अशोक नाथ राजेंद्र नाथ रोहित नाथ मोहित नाथ योगेश नाथ दीपेश नाथ विनय नाथ बादल नाथ संदीप नाथ यज्ञनाथ पुजारी देवनाथ सहित बड़ी संख्या में नाथ योगी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button