कवर्धा

 आठ सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे हैं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ , दूसरे दिन भारी संख्या में डटे कर्मचारी

 आठ सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे हैं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ

, दूसरे दिन भारी संख्या में डटे कर्मचारी

कवर्धा, भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर 14दिसंबर से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने केंद्र बंद कर कवर्धा जिला मुख्यालय के राजीव गांधी पार्क पर बैठे हुए है जिसमे आंगनबाड़ी कर्मियों को शासकीय कर्मचारी घोषित कर सामाजिक सुरक्षा देकर उन्हें उचित श्रेणी में शामिल किया जाऐं , आँगनबाड़ी कार्यकर्त्ता को शासकीय कर्मचारी घोषित नहीं होने तक भारत सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन 18000/- सहायिका को 9000/- प्रतिमाह भुगतान किया जाए , वर्तमान में शासन द्वारा मिनी आँगनवाड़ी कार्यकर्त्ता का पद समाप्त करते हुए सीधे आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता के पद पर भर्ती किया जाए साथ ही वर्तमान में जो मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता है उन्हें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घोषित किया जाये , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका की नौ माह की एरियर्स राशी का भुगतान जल्द से जल्द आँगन बाड़ी कर्मियों के खाते में किया जाये , पोषण ट्रेकर में कार्य करने हेतु एंड्राइड फोन, सिम, इन्टरनेट खर्च की निर्धारित राशी का भुगतान किया जाये , नई शिक्षा निति 2020 के अंतर्गत आगनबाड़ी केन्द्रों को प्री प्राइमरी स्कूल में बदलने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता को प्री प्राइमरी टीचर व सहायिका को प्री प्राइमरी असिस्टेंट टीचर में शिक्षक के अनुभव पर उनकी शैक्षणिक योग्यता को देखते हुए प्रशिक्षण देकर पदोन्नति की जाये , आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यरत कर्मियों को भविष्य निधि, जीवन निर्वाह भत्ता, सेवा निवृत भत्ता , उनके एवं उन पर आश्रितों को चिकित्सा सुविधा उनके बच्चो के लिए शिक्षा की सुविधा लागू की जाए , सुपरवाईजर का पद भरने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका से ही वरिष्टता एवं शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया जाए प्रमुख रूप से शामिल है ।हड़ताल में सोनिया मरावी प्रदेश उपाध्यक्ष आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ‌छतीसगढ , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामकली मरकाम , कबीरधाम जिला अध्यक्ष हेमा ठाकुर , रामफूल बघेल , कमरुन नीशा , निता श्रीवास्तव , राधा गौरी वर्मा , जनवतीन पटेल , चम्पावती पटेल , सुषमा भास्कर , शिववती साहु , संतोषी बंजारे , राजेश्वरी खांडे , शांती शिव लता , भगवती , आशा शर्मा , यसोमती , गौदवरी , सीमा , रीना‌ , रूनू ,मीना , द्रोपती , भुनेशवरी ,राजकुमारी , रेखा , ममता पार्वती , धनेश्वरी , नीता मरावी , लक्ष्मी लता , नीरा वर्मा , कुशुमलता , मिंटू , कमला , गायत्री, नीतु , परमीला , अहिल्या , सकूनतला , प्रमीला , चमेली , पार्वती झारीया , बिमल ,यशोदा ,अनिता , मदकनी , रुकमणी , आमनाबीन , तिलबाई , सीता कहार , जनवी , कुसुम ,चित्ररेखा जयसवाल ‌, ईशवरी , अनिता सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सहायिका हड़ताल स्थल पर अपनी मांगों को लेकर डटे रहे ।

Related Articles

Back to top button