कवर्धा

कांग्रेस सरकार अनुसूचित जाति साथ किया भेदभाव : डॉ जयप्रकाश बसपा

कांग्रेस सरकार अनुसूचित जाति साथ किया भेदभाव : डॉ जयप्रकाश बसपा
कवर्धा,,छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के साथ भेदभाव करना उसकी गंदी मानसिकता को दर्शाती है कैबिनेट मंत्रियों द्वारा अनुसूचित जाति का 16% आरक्षण को 13 % करना गलत ही नहीं यह अन्याय है समाज हित में सभी अनुसूचित जाति के विधायक और मंत्री लोगों को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। जो समाज/ वर्ग हित में संघर्ष नहीं कर सकते ऐसे मंत्रियों का होना नहीं होने का क्या मतलब ? तथा आदिवासी का 32% व पिछड़े वर्ग का 27% लेट ही सही स्वागत योग्य है
कांग्रेस सरकार के कैबिनेट द्वारा माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का उल्लंघन कर अनुसूचित जाति का 13 % आरक्षण करने पर बहुजन समाज पार्टी उक्त प्रस्ताव का घोर निंदा व विरोध करती हैं। हमें 16% से कम आरक्षण नहीं चाहिए ।भूपेश सरकार को पुनर जनगणना कराकर जनसंख्या अनुपात में 100% आरक्षण दे देना चाहिए *आरक्षण मतलब धन धरती में शिक्षा संपत्ति में जिंदगी के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए डॉ बाबासाहेब आंबेडकर ने हिस्सेदारी दिया था* आज जो विरोध करते थे वह भी आज आरक्षण मांगना शुरू कर दिया है बहुजन समाज पार्टी राज्य सरकार से अनुसूचित जाति का 16% आरक्षण को यथावत रखने की मांग करती है अगर सही जनगणना रिपोर्ट करे तो 18% से कम नही होगा।
अगर वर्तमान सरकार ऐसा नहीं करती तो बहुजन समाज पार्टी आंदोलन करने बाध्य हो जाएगी ।
कांग्रेस सरकार की इतिहास रहा है
वह हमेशा से अनुसूचित जाति विरोधी मानसिकता रहा है
आने वाले समय में जनता जरूर सबक सिखाएगी
जय भीम

Related Articles

Back to top button