Uncategorized

 थाना कोतवाली परिसर में लिया नवरात्रि/दशहरा पर्व के पूर्व दुर्गा पंडाल एवं गरबा समितियों की लिया बैठक।  बैठक में शांति एवं सौहार्द पूर्वक पर्व बनाये जाने दिये समितियों को निर्देश।  बैठक में उपस्थित सदस्यों को माननीय न्यायालय द्वारा पारित निर्णय के संबंध में वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त निर्देशो के अनुसार पर्व मनाये जाने के संबंध में कराया गया अवगत

कवर्धा, डी एन योगी
 थाना कोतवाली परिसर में लिया नवरात्रि/दशहरा पर्व के पूर्व दुर्गा पंडाल एवं गरबा समितियों की लिया बैठक।
 बैठक में शांति एवं सौहार्द पूर्वक पर्व बनाये जाने दिये समितियों को निर्देश।
 बैठक में उपस्थित सदस्यों को माननीय न्यायालय द्वारा पारित निर्णय के संबंध में वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त निर्देशो के अनुसार पर्व मनाये जाने के संबंध में कराया गया अवगत

कवर्धा,, आगामी नवरात्रि/दशहरा पर्व के पूर्व शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किये जाने एवं तीज-त्यौहार एवं धार्मिक पर्वो के संबंध में माननीय न्यायालय द्वारा पारित निर्णय के संबंध में वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त निर्देशों को दुर्गा पंडाल समिति एवं गरबा समिती को अवगत कराये जाने के लिए डॉ. लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के मार्गनिर्देशन एवं श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के दिशा-निर्देश में थाना कोतवाली परिसर में उक्त समितियों की बैठक आयोजित किया गया। उक्त बैठक में श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं श्री संजय ध्रुव उप पुलिस अधीक्षक कवर्धा अनुविभाग एवं थाना प्रभारी कवर्धा निरीक्षक भुषण एक्का तथा सभी दुर्गा पंडाल/गरबा समितियों के सदस्य उपस्थित रहें। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा आगामी नवरात्रि पर्व के दौरान दुर्गा पंडाल स्थापना के लिए आमजनों/क्षेत्रवासियों के ईच्छा के विरूद्ध जबरन् चंदा की राशि मांग ना करें तथा पंडाल की स्थापना ऐसे स्थान पर करें, जिससे जनसामान्य को असुविधा उत्पन्न ना हो तथा यातायात व्यवस्था बाधित ना हो तथा पुलिस, फायर बिग्रेड एवं एम्बुलेंश जैसी आपातकालीन सेवाओं के लिए मार्ग बाधिक ना करें। दुर्गा पंडाल में विद्युत व्यवस्था हेतु नियमानुसार बिजली विभाग से अनुमति प्राप्त करे। पंडाल में बिजली व्यवस्था के लिए उपयोग किये गये वायर/कनेक्शन को खुला ना छोड़े। दुर्गा पंडाल के स्वंय सेवी/वालंटियर की जानकारी को संबंधित थाना में दिये जाने। दुर्गा पंडाल के आसपास पर्याप्त मात्रा में प्रकाश की व्यवस्था रखे जाने तथा दुर्गा पंडाल की सुरक्षा व्यवस्था की जवाबदारी वालंटियर की ही होना एवं दुर्गा पंडाल में सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीसीटीव्ही कैमरा लगाये जाने एवं समिति में कार्य करे रहे सभी वालंटियर की परिचय पत्र/बैच जारी किये जाने निर्देशित किया गया तथा दुर्गा पंडाल में आरती के समय उपस्थित भीड़ को व्यवस्थित कराये जाने की जवाबदारी समिति की होना तथा आरती के बाद वितरण किये जाने वाले प्रसाद का शुद्ध एवं उच्चतम् कोटि के रखे जाने के संबंध में अवगत कराया गया। इसी प्रकार कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम कराये जाने के पूर्व विधिसंगत् अनुमति प्राप्त कर संबंधित थाना को अवगत कराये जाने निर्देशित किया गया तथा दुर्गा पंडाल एवं गरबा समितियों को ध्वनि विस्तारक यंत्रो का उपयोग माननीय न्यायालय द्वारा पारित निर्णय अनुसार रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे के मध्य तथा विद्यालयीन समय में नहीं करने निर्देशित कर विर्सजन तिथी को तिथी में परिवर्तन ना कर विर्सजन कार्यक्रम को रात्रि 08 बजे के पूर्व किसी भी स्थिति में सम्पन्न कराये जाने हिदायत दिया गया। थाना कोतवाली में लिए गए दुर्गा पंडाल समितियों एवं मंदिर जनप्रतिनिधियों की लिए गए बैठक में श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम, श्री संजय धु्रव उप पुलिस अधीक्षक एवं निरीक्षक भुषण एक्का थाना प्रभारी कवर्धा एवं थाना कोतवाली स्टाफ मौजूद रहें।
पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के निर्देशानुसार जिले के सभी थाना/चौकी में भी स्थानीय दुर्गा पंडाल समितियों की भी बैठक आयोजित किया जा रहा है तथा उपरोक्त निर्देशों के संबंध में समितियों के सदस्यो को अवगत कराया गया है।

Related Articles

Back to top button