Uncategorized

छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. चौलेश्वर चंद्राकर जी* अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय, नई दिल्ली में आयोजित पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्षों की एक दिवसीय राष्ट्रीय बैठक में कल दिनांक 30 मई 2022 को होंगे सामिल।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. चौलेश्वर चंद्राकर जी* अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय, नई दिल्ली में आयोजित पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्षों की एक दिवसीय राष्ट्रीय बैठक में कल दिनांक 30 मई 2022 को होंगे सामिल।

रायपुर/: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के द्वारा हाल ही में उदयपुर में आयोजित *नव संकल्प शिविर* में लिए गए मूलभूत निर्णयों के परिपेक्ष में संपूर्ण भारत वर्ष में देश की एकता और अखंडता को अक्षुण बनाने, भाईचारवाद, सांप्रदायिक सौहार्द के वातावरण को पुनर्स्थापित करने तथा देश को पुनः एक सूत्र में बांधने हेतु *भारत जोड़ों* आंदोलन देशभर में चलाया जाना प्रतावित है।

इसी तारतम्य में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय समन्वयक श्री के. राजू जी के द्वारा कल दिनांक 30 मई 2022 को राष्ट्रीय कांग्रेस मुख्यालय, नई दिल्ली में पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्षों की एक दिवसीय राष्ट्रीय बैठक आयोजित की गई है। जिसमे *नव चिंतन शिविर उदयपुर* में लिए गए मूलभूत निर्णयों के सार्थक क्रियान्वयन हेतु वृहत कार्ययोजना तैयार की जायेगी।

उक्त बैठक में छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी- पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेशाध्यक्ष *डॉ. चौलेश्वर चंद्राकर जी* भी कल दिनांक 30 मई 2022 को सामिल होंगे तथा राष्ट्रीय नेतृत्व के समक्ष प्रदेशभर में संचालित किए जाने वाले *भारत जोड़ों आंदोलन* की वृहद रूपरेखा प्रस्तुत करेंगे।

भवदीय
*नचिकेता जायसवाल*
*प्रभारी महामंत्री (संगठन)*
*प्रदेश मीडिया प्रभारी*
*सूरज यादव*
*प्रदेश सचिव*
*कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग*
*रायपुर ( छ.ग. )*

Related Articles

Back to top button