कवर्धा

वनांचल क्षे़त्रों में लोगों को पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए त्वरित कार्यवाही करें-कलेक्टर श्री शर्मा

वनांचल क्षे़त्रों में लोगों को पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए त्वरित कार्यवाही करें-कलेक्टर श्री शर्मा

समय सीमा की बैठक लेकर विभागवार लंबित आवेदनों के बारे में जानकारी ली

मुख्यमंत्री की प्रस्तावित विधानसभा स्तरीय दौरे की प्रशासनिक तैयरी पूर्ण कर लेंवे

कवर्धा, । कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने आज सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक लेकर विभागवार लंबित आवेदनों के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर श्री शर्मा ने गर्मी के मौसम में पेयजल की व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए हैंडपंपों के संधारण करने के निर्देश कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दिए। कलेक्टर ने कहा कि मई माह के प्रथम सप्ताह में माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का विधानसभावार मैदानी क्षेत्र का भम्रण कर रात्रि विश्राम करेंगे। इस दौरान वे आम जनता से भी भेंट-मुलाकात करेंगे। कलेक्टर श्री शर्मा ने इसकी प्रारंभिक तैयारी करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री के कबीरधाम जिले में आगमन के पूर्व सभी राजस्व अधिकारी अपने-अपने तहसील, अनुविभाग के अंतर्गत राजस्व प्रकरणों का निराकण शीघ्र कर लेवें। अविवादित, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, फौती के प्रकरण नवीन, मजदूरी भुगतान, आरबीसी-6-4 के अंतर्गत आर्थिक सहायता राशि का भुगतान, राशन कार्ड का निर्माण आदि शामिल है। विभागीय अधिकारी यह भी सुनिश्चित कर लेंवे माननीय मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान विधानक्षेत्र के ग्राम, कस्बे व नगरीय क्षेत्रों में विभिन्न शासकीय सेवाओं, शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन, नागरिक सेवाओं के सुचारू संचालन, शासकीय दफतरों एवं उनके अभिलेखों के रख-रखाव, स्वच्छता कार्य, अनुशासन, शासकीय अमले की उपस्थिति आदि का विशेष ध्यान रखना होगा।
कलेक्टर श्री शर्मा ने कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि वनांचल क्षे़त्रों में आम नागरिकों को पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए हर संभव प्रयास कर इस समस्या का निराकरण करें। जरूरत पड़ने पर परिवहन के जरिए भी स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने कृषि विभाग के उपसंचालक से गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण, आने वाले खरीफ सीजन के मद्देनजर खाद एवं बीज की पर्याप्त उपलब्धता की जानकारी ली। इसके अलावा कलेक्टर ने राजस्व निरीक्षक मंडल स्तर पर भी शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। भीषण गर्मी के मौसम को ध्यान में रखकर शिविर का समय शाम 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक निर्धारित हो। जिसमें विकासखंड स्तर के अधिकारी भी इसमें उपस्थित हो। यह शिविर गांव के बरदग/पीपल के छांव तले आयोजित हो। समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों से सी-मार्ट से सामान खरीदने के निर्देश दिए। जिसमें मुख्य रूप से स्कूल, छात्रावास, आंगनबाड़ी केन्द्रों के उपयोग में आने वाली सामाग्री सी-मार्ट से ही खरीदी की जाए ताकि स्व-सहायाता समूह के आमदनी में इजाफा हो। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बी.एस. उईके, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन, सुश्री दिप्ती गोते, अनुविभागीय अधिकारी कवर्धा श्री विनय सोनी, पंडरिया-श्री दिलेराम डाहिरे, बोड़ला-श्री पी.सी. कोरी, डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तर के अधिकारी, नगरीय निकाय के सीएमओ उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button