कवर्धा

कबीरधाम जिले को कैबिनेट मंत्री माननीय मोहम्मद अकबर जी ने 3 नए जिला सहकारी बैंक का दिया सौगात:- नींलु चंद्रवंशी

कबीरधाम जिले को कैबिनेट मंत्री माननीय मोहम्मद अकबर जी ने 3 नए जिला सहकारी बैंक का दिया सौगात:- नींलु चंद्रवंशी

कवर्धा :- जिला सहकारी बैंक पिपरिया में क्षेत्र के किसानों को राशि आहरण करने में बहुत परेशानी होता है इसी प्रकार रेंगाखर जंगल के किसानों को एवं तरेगाव दलदली के किसानों को बोड़ला आना पड़ता था किसानों की परेशानी को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार के लोकप्रिय मंत्री *माननीय मोहम्मद अकबर जी* ने *रेंगाखर, तरेगावँ एवं पिपरिया में जिला सहकारी बैंक* स्वीकृत कराकर किसानों की बड़ी समस्या को दूर किया है पिपरिया सोसायटी में तो किसानों की इतना समस्या होता था कि 6 सोसायटी और करीब 80 गांव के किसान पिपरिया बैंक में पैसा निकालने के लिए आते थे हप्ते में एक एक सोसायटी का नम्बर आता था और एक दिन में एक सोसायटी के किसानों राशि भुगतान नही हो पाता था फिर एक हफ्ता औऱ इंतजार करना पड़ता था किसानों की लंबी लाइन लगा रहता था भरी धूप में किसान सूबे से लाइन लगाते थे बैंक औऱ किसानों की बीच में बहुत विवाद होता था रवेली में बैंक खोलकर माननीय मंत्री मोहम्मद अकबर जी ने किसानों के बहुत बड़ा समस्या का हल किया है इसलिए कबीरधाम जीले की किसानों की ओर से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष होने के नाते मैं माननीय मोहम्मद अकबर जी को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूँ और ईश्वर से कामना करता हूँ कि हमारे जिला वासियों को मंत्री जी का आशीर्वाद मिलता रहे।

Related Articles

Back to top button