कवर्धा

5 माह से फरार पशु क्रूरता मामले के आरोपी को गिरफ्तार करने मे बोडला पुलिस को मिली सफलता

5 माह से फरार पशु क्रूरता मामले के आरोपी को गिरफ्तार करने मे बोडला पुलिस को मिली सफलता

इसके पूर्व 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल
कवर्धा,,, मुखबिर से सूचना मिली की जंगल के रास्ते से कुछ व्यक्तियों द्वारा मवेशी भैस भैसा को हाँकते हुए पैदल क्रूरता पुर्वक एक राज्य से दुसरे राज्य ले जाने की सूचना पर हमराह स्टाफ के बैजलपुर नाला जंगल के पास घेराबंदी किया गया जहाँ 06-07 व्यक्तियों द्वारा मवेशियों को क्रूरता पूर्वक एक राज्य से दूसरे राज्य कत्लखाना ले जा रहे थे । मौके पर सुरेश दास मानिकपुरी को पकड़कर थाना लाया गया अन्य 06 आरोपी जंगल व अन्धेरा का फायदा उठाकर भाग गये जिस पर थाना बोडला मे अपराध क्रमांक 190/2021 धारा 4,6,10,11 छग कृषि पशु परि अधिनियम 2004, व पशु क्रूरता अधि 1960 के तहत अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया व आरोपी सुरेश मानिकपुरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डॉक्टर लाल उमेंद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जगदीश राम उइके के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बोडला रमाकान्त तिवारी के कुशल नेतृत्व मे शेष फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतू प्रयास किया गया था । विवेचना के दौरान फरार आरोपी 01 धरम पिता शुक्लाल टेकाम 32 साल, 02 बिन्द्कुमार, 03 तारेन्द, 04 घनश्याम टेकाम सभी निवासी ग्राम मनौरी थाना मोतिनाला जिला मण्डला मध्यप्रदेश व गुड्डडा खान निवासी बोड़ला को दिनांक 12/11/21 तक सभी आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है । बाद प्रकरण के फरार एक अन्य आरोपी अनुराग उर्फ अनुराज मेरावी का जरिये मुखबिर की सूचना मिलने पर की आरोपी मोतीनाला व मण्डला थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर लुकछिप कर रह रहा है । सूचना पर फरार आरोपी को मनौरी मध्यप्रदेश से हिरासत मे लेकर थाना बोडला लाया गया जिसके द्वारा घटना दिनांक को अपराध घटित करना स्वीकार करने से आज दिनांक 27/01/2022 को गिरफ्तार कर माननीय न्यालय कबीरधाम मे पेश किया गया है । उक्त कार्यवाही मे प्रधान आरक्षक 244 बलिराम महोबिया, आरक्षक सन्जू चन्द्रवंशी, नन्हे नेताम का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Articles

Back to top button