कवर्धादुर्ग

मानसिक तौर पर अस्वस्थ गुमशुदा नाबालिग बालिका को चौकी दशरंगपुर पुलिस ने सकुशल परिजनों को किया सुपुर्द।

मानसिक तौर पर अस्वस्थ गुमशुदा नाबालिग बालिका को चौकी दशरंगपुर पुलिस ने सकुशल परिजनों को किया सुपुर्द।

सूचना प्राप्त होने के महज 02 घंटे के भीतर बालिका की तलाश करने में पुलिस को मिली सफलता।

परिजनों ने किया कबीरधाम पुलिस/ चौकी दशरंगपुर पुलिस का धन्यवाद।

कवर्धा,,कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को महिला तथा बालक बालिकाओं से संबंधित अपराधों का त्वरित निराकरण करने सख्त हिदायत दिया गया है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मोनिका सिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिपरिया निरीक्षक श्री संतराम सोनी से दिशा निर्देश प्राप्त कर चौकी दशरंगपुर प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक श्री संजय मेरावी के द्वारा चौकी क्षेत्र के विभिन्न अपराधिक गतिविधियों पर लगातार अंकुश लगाते हुए प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज दिनांक- 23/12/2021 को 9:00 बजे गुम नाबालिक बालिका के परिजनों के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया, कि मेरी नाबालिक बालिका जो मानसिक तौर पर अस्वस्थ है, वह दिनांक 22-23/12/2021 के दरमियानी रात से घर से किसी को कुछ बताए बिना कहीं चली गई है। जिसका पता तलाश आसपास के लोगों एवं रिश्तेदारों तथा गाँव में पूछताछ करने पर किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त नहीं हो रही है। की रिपोर्ट पर चौकी प्रभारी दशरंगपुर के द्वारा तत्काल जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को अवगत कराया गया। वरिष्ठ अधिकारी गणों से दिशा-निर्देश प्राप्त कर तत्काल गुमशुदा बालिका के तलाश हेतु टीम बनाकर क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में रवाना किया गया। जिसमें महज 02 घंटे के भीतर चौकी दशरंगपुर पुलिस टीम को बड़ी सफलता प्राप्त हुआ और गुम नाबालिग बालिका को जिला बेमेतरा से सकुशल दस्तयाब कर चौकी लाकर परिजनों को विधिवत सुपुर्द किया गया। उक्त कार्यवाही में चौकी दशरंगपुर प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक श्री संजय मरावी के कुशल नेतृत्व में आरक्षक 492 श्रवण यादव आरक्षक 372 कमलेश्वर ध्रुव का सराहनीय योगदान रहा। जिनके त्वरित कार्यवाही को देखते हुए गुमशुदा के परिजनों के द्वारा अपनी बालिका को सकुशल पाकर कबीरधाम पुलिस/चौकी के टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Related Articles

Back to top button