कवर्धादुर्ग

जिला कांग्रेस भूपेश सरकार की सफलतम तीन वर्ष को अतिशीबाजी मिठाई वितरण कर खुशी मनाया

जिला कांग्रेस भूपेश सरकार की सफलतम तीन वर्ष को अतिशीबाजी मिठाई वितरण कर खुशी मनाया

कवर्धा डी एन योगी

कवर्धा,,,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व बहुमुखी प्रतिभा के धनी नींलु चंद्रवंशी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय श्री भूपेश बघेल जी, प्रदेश अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम जी एवं कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर जी के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार के सफलतापूर्वक 3 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करने पर खुशी का इजहार करते हुए बालोद्यान के सामने आतिशबाजी व मिठाईयों का वितरण कर आपस मे एक दूसरे का मुंह मीठा किया और हार्दिक बधाई व शुभकामनायें प्रेषित की।*
↪️ *कार्यक्रम में उपस्थित जनों का आभार व्यक्त करते हुए नींलु चंद्रवंशी ने बताया कि राज्य की भूपेश सरकार ने विगत 3 वर्षों में प्रदेश के गरीब,किसान,मजदूर सहित आमजनों के आर्थिक उत्थान हेतु कई महत्वाकांक्षी और जनहितकारी योजनाओं का शुभारंभ कर उसे मूर्त रूप देते प्रदेशवासियों को लाभान्वित करने का कार्य किया है देश की राजनीति में भूपेश बघेल एक ऐसा चेहरा बन चुके हैं जिन्हें नाम व काम से उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है वर्ष 2018 में तत्कालिक प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री भूपेश बघेल संघर्षों के नायक थे लेकिन 2021 में हुए कांग्रेस के विकास के नए मॉडल के सबसे बड़े ब्रांड एवं लोकप्रिय मुख्यमंत्री पिछड़ी जाति के सबसे बड़े कांग्रेसी और बड़े किसान नेता के रूप में उभरे तथा पूरे देश मे राज्य को गौरान्वित करने का कार्य किया तथा राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि दरअसल यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय भूपेश बघेल ने 3 बरस में एक ऐसी सरकार दी है जिनके सहारे कांग्रेस मोदी सरकार को विकास के मॉडल को आइना दिखा सकती है आज हम अपने भूपेश सरकार के 3 बरस के कुशल व सफलतम नेतृत्व के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाये प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।*

इस अवसर में ईश्वर शरण वैष्णव राजकुमार तिवारी मुकुंद माधव कश्यप महेंद्र कौशिक गंगोत्री योगी सुमन सिंह मेरावी प्रशांत परिहर तारनी ठाकुर पार्वती सोनी रोशनी मेरावी चन्दिका रजक जेठूराम यादव मुकेश झारिया महेश वैष्णो मनोज दुबे राजपुत जलेश्वर यादव भागीराम साहु चोवा राम साहू संतोष चंद्रवंशी घनश्याम मारकंडे कन्नू आमदे चोवाराम साहू टीकम शर्मा आकाश केसरवानी अरविंद नारंग पदुम सेन मनोज कुमार जय कुमार साहु भागीरथी धुर्वे शरद बांगली अभय गंधर्व वाल्मिकी वर्मा राजुकमार कुर्रे तुकेश्वर साहू श्री जलेश्वर सिंह राजपूत श्री महेश कौशिक श्री अमित अवस्थी श्री धनुष तांडिया कृष्णा साहू , साखी साहू रामचरण पटेल , साबित कुरैशी लोमश चंद्राकर , शिवेंद्र चंद्राकर नंदकुमार झारिया ऋषि साहू घनश्याम साहू उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button