कवर्धादुर्ग

खाद्य भण्डारण डिपो में आजादी का अमृत महोत्सव हुआ आयोजित

कवर्धा,। छत्तीसगढ़ राज्य भण्डार गृह निगम हथलेवा में शनिवार को आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन में भारतीय खाद्य निगम के वरिष्ठ अधिकारी के साथ साथ अपर कलेक्टर श्री बीएस उइके,खाद्य अधिकारी श्री अरुण मेश्राम, नागरिक आपूर्ति निगम के जिला अधिकारी श्री श्री ए डी भास्कर एवं छत्तीसगढ़ भण्डारण गृह निगम कवर्धा के भी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। अधिकारियो ने अपने संबोधन में आजादी का अमृत महोत्सव आयोजन के बारे में जनसमुदाय को अवगत कराया। भारतीय खाद्य निगम् मण्डल कार्यालय दुर्ग से बफपालबीर सिंह, मंडल प्रबंधक ने इस अवसर पर उल्लेख किया कि कैसे आजादी के पश्चात किसानों और भारतीय खाद्य निगम ने मिलकर खाद्यान्न उत्पादन एवं भंडारण के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाया साथ ही साथ खाद्यान्न वितरण प्रणाली द्वारा कैसे कुपोषण को दूर करने का प्रयास किया गया । इसी के साथ फोर्टिफाईट चावल की गुणवत्ता एवं भारतीय खाद्य निगम की उपलब्धियों एवं भण्डारण के विषय में लोगों को बताया। कोविड 19 महामारी काल कर्मचारियों एवं श्रमिकों द्वारा 24 घंटे लगातार किये गए कार्य को सहारना की गई। इस संक्रमण काल मे गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 600 लाख में टन खाद्यान्न का आबंटन भारतीयों के हितों की रक्षा के लिए बाटे गए। इसके साथ ही डीजिटल इंडिया मुहिम के अन्तर्गत डिपो ऑनलाईन सिस्टम क्रियान्वयन एवं पारदर्शिता के लिए पब्लिक डोमेन में भारतीय खाद्य निगम के सभी सीसीटीवी का लाइव टेलिकास्ट किये जाने की जानकारी दी। साथ ही अल्प पोषण एवं कुपोषण की समस्या से बच्चों व महिलाओं को राहत पहुचाने हेतु फोर्टिफाईड चांवल का उपार्जन किया गया ज्ञात हो कि भारतीय खाद्य निगम देश को खाद्यान्न सुरक्षा सुनिश्चत करने में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है।

Related Articles

Back to top button