कवर्धादुर्ग

शासकीय नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कचहरी पारा कवर्धा मे यूथ क्लब गठित

कवर्धा,,,,शासकीय नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कवर्धा मे आज बाल सभा आयोजित कर मतदान पद्दति से विद्यालय के यूथक्लब का गठन किया गया। संस्था के प्राचार्य श्री प्रमोद शुक्ला के निर्देश पर , कवर्धा जिला निर्वाचन पदाधिकारी से प्राप्त स्वीप कार्यक्रम का जीवंत प्रदर्शन करते हुए श्री दिनेश ठाकुर, श्रीमतीवैजयंती गुप्ता एवं अन्य शिक्षकों के द्वारा लोकतांत्रिक चुनाव पद्धति का पालन करते हुए यूथ क्लब का गठन किया गया।
प्राचार्य महोदय ने बाल सभा मे कहा कि जिस चुनाव में जितना अधिक प्रतिशत में मतदाता भाग लेते हैं उनके द्वारा चयनित प्रतिनिधि को उतना ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है। अतः सभी मतदाताओं को मतदान में हिस्सा अवश्य लेना चाहिए । साथ ही योग्यता होते ही अपना नाम मतदाता सूची मे अवश्य जुड़वाना चाहिए।
चुनाव के द्वारा कु. लता साहू को प्रधानमंत्री, कु. विनिता खरे को गृहमंत्री (अनुशासन प्रभारी) , कु शीतला मानिकपुरी को सांस्कृतिक मंत्री, कु. वर्षा चौहान को पर्यावरण मंत्री, कु. राखी जायसवाल को परिवहन मंत्री ( सायकल व्यवस्था प्रभारी), कु. मधु देवांगन को क्रीड़ा मंत्री के रूप में छात्राओं द्वारा चुना गया।
चुनाव के खुशयाली मनाने कु. दिव्या तिवारी, कु. रेणुका पटेल एवं कु. लक्ष्मी यादव द्वारा देशभक्ति गीत गाया। छात्राएँ उनके स्वर में स्वर मिलाते हुए प्रसन्न थीं।
प्राचार्य महोदय के अतिरिक्त चुनाव प्रभारी श्री राकेश पाण्डेय, श्री दिनेश ठाकुर एवं श्रीमती वैजयंती गुप्ता द्वारा आशीर्वचन के दो शब्द कहे गये तथा संस्था के सभी शिक्षकों ने उत्साह पूर्वक छात्र प्रतिनिधियों के चुनाव मे योगदान दिया।

Related Articles

Back to top button