देश

राहुल गाँधी ने किया मोदी पर तीखा हमला का हमला, बोले- जिस समय देश के दिल और शहीदों के घरों में दर्द का दरिया उमड़ा था उस वक्त प्रधानमंत्री हंसते हुए दरिया में फोटोशूट पर थे

पुलवामा में 40 जवानों की शहादत की खबर के तीन घंटे बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘प्राइम टाइम मिनिस्टर’ फिल्म शूटिंग करते रहे

नईदिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पुलवामा आतंकी हमले को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जिस समय देश के दिल और शहीदों के घरों में दर्द का दरिया उमड़ा था उस वक्त प्रधानमंत्री हंसते हुए दरिया में फोटोशूट पर थे।

कांग्रेस ने गुरुवार को मोदी पर आरोप लगाया था कि जब देश इस जघन्य हमले के कारण सदमे में था तो उस वक्त मोदी कार्बेट पार्क में एक चैनल के लिए फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।

राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री की कई तस्वीरें शेयर की हैं। इसी के साथ राहुल गांधी ने ट्वीट किया है, “पुलवामा में 40 जवानों की शहादत की खबर के तीन घंटे बाद भी ‘प्राइम टाइम मिनिस्टर’ फिल्म शूटिंग करते रहे। देश के दिल व शहीदों के घरों में दर्द का दरिया उमड़ा था और वे हंसते हुए दरिया में फोटोशूट पर थे।”

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने गुरुवार को कहा था कि पुलवामा आतंकी हमले के प्रति मोदी सरकार न तो कोई राजनीतिक जवाब दे रही है और न ही अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रही है।

उन्होंने दावा किया था कि जब पूरा देश गत 14 फरवरी को पुलवामा में 3:10 बजे शाम को हुए आतंकी हमले से सदमे में था, तो उस समय नरेंद्र मोदी रामनगर, नैनीताल के कॉर्बेट नेशनल पार्क में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।

सुरजेवाला ने कहा था कि मोदी की यह फिल्म शूटिंग 6:30 बजे शाम तक चली। शाम को 6:45 पर मोदी ने सर्किट हाउस में चाय नाश्ता किया और दूसरी तरफ सैनिकों की शहादत पर देश के चूल्हे नहीं जले।

View image on Twitter
View image on Twitter
View image on Twitter
View image on Twitter

Rahul Gandhi@RahulGandhi

पुलवामा में 40 जवानों की शहादत की खबर के तीन घंटे बाद भी ‘प्राइम टाइम मिनिस्टर’ फिल्म शूटिंग करते रहे।

देश के दिल व शहीदों के घरों में दर्द का दरिया उमड़ा था और वे हँसते हुए दरिया में फोटोशूट पर थे।#PhotoShootSarkar13.5K11:50 AM – Feb 22, 201910.4K people are talking about thisTwitter Ads info and privacy

Related Articles

344 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button