कवर्धादुर्ग

नाथ योगी समाज छत्तीसगढ़ कवर्धा के द्वारा कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गुरु गोरक्षनाथ मंदिर सोनपुरी रानी सागर में दीपदान महोत्सव का आयोजन किया गया

कवर्धा,डी एन योगी,,,,नाथ योगी समाज छत्तीसगढ़ कवर्धा के द्वारा कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गुरु गोरक्षनाथ मंदिर सोनपुरी रानी सागर में दीपदान महोत्सव का आयोजन किया गया

इस अवसर पर नाथ योगी समाज के वरिष्ठ जन युवा बालक एवं मातृशक्ति ने मिलकर गुरु गोरखनाथ मंदिर में गुरु गोरक्षनाथ जी भगवान भोलेनाथ हनुमान जी भैरवनाथ एवं नाथ धूना का पूजन शाबर मन्त्रों से किया साथ में गुरु गोरक्षनाथ जी की संध्या महा आरती का आयोजन किया गया मंदिर परिसर को रन गोलियों से सजाकर 501 दीप जलाकर दीपदान किया गया नाथ योगी समाज में ऐसी मान्यता है कि शिव गोरक्ष शिव रूप हैं घट घट जिनका वास। ज्योति रूप में आपने किया योग प्रकाश।। अर्थात नाथ परंपरा में गुरु गोरक्षनाथ जी को ज्योति स्वरूप में विशेषकर पूजन किया जाता है इसलिए दीप पर्व नाथ योगियों के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण होता है दीपदान महोत्सव में बच्चों ने भजन एवं स्तवन प्रस्तुत किया गुरु गोरक्षनाथ जी की अखंड युगों की रौरास प्रार्थना में समाज एवं विश्व के कल्याण की कामना की गई सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया दीपदान महोत्सव में भगवा ध्वज का पूजन विशेष रूप से किया गया कार्यक्रम का आयोजन नाथ योगी युवा समाज कवर्धा के द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button