कवर्धादुर्ग

ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस,जलसा, भंडारा, लंगर जैसे सामूहिक एवं सार्वजनिक गतिविधियों की अनुमति नही, कलेक्टर ने मुस्लिम समाज की बैठक ली

ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस,जलसा, भंडारा, लंगर जैसे सामूहिक एवं सार्वजनिक गतिविधियों की अनुमति नही, कलेक्टर ने मुस्लिम समाज की बैठक ली

कवर्धा, कबीर क्रांति,। 19 अक्टूबर को ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर कबीरधाम जिले में शांति एवं अमन चैन के लिए आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में मुस्लिम समाज की बैठक संम्पन्न हुवा। बैठक में समाज के लोगो ने इस संबंध में आवश्यक सुझाव भी दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर, एसडीएम श्री विनय सोनी सहित मुस्लिम समाज के सदस्य उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने बताया गया कि ईद मिलादुन्नबी पर्व पर जुलूस,जलसा जैसे सामूहिक सार्वजनिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है। जारी आदेश के अनुसार कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप आज भी निरंतर जारी है। इसलिए आवश्यक है कि ऐसे सुरक्षात्मक उपाय किया जाए, जिससे स्वास्थ्य स्थितियां जिले में बेहतर बना रहे। छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के पत्र द्वारा दिए गए निर्देश अनुसार जिले में आगामी ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर जुलूस निकालने, जलसा आयोजित करने, आदि जैसे सामूहिक एवं सार्वजनिक गतिविधियों की अनुमति नही होगी। ईद मिलादुन्नबी पर्व के दौरान शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों एवं निर्देशों का पूर्णतःपालन सुनिश्चित करना होगा।

मुस्लिम समाज के सदस्यों ने बताया कि शासन एवं जिला प्रशासन के दिशा निर्देश का पूर्णतः पालन करते हुवे समाज के व्यक्तियो से घर मे ही रहकर नमाज पढ़ने का अपील किया गया है। मुस्लिम समाज के सदस्यों ने वर्तमान परिस्थिति में धारा 144 एवं कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कराने पर जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग का धन्यवाद भी ज्ञापित किया।

कबीरधाम शान्त प्रिय जिला है – कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा

कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने जिले वासियो से शांति व्यवस्था बनाने की अपील करते हुए कहा कि कबीरधाम शान्त प्रिय जिला है। वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए शहर में धारा 144 के साथ कर्फ्यू लागू है। शहर के जनजीवन को पुनः अच्छा बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। शहर की सभी प्रवेश सीमाएं सील की गई है।

Related Articles

Back to top button