कवर्धा

नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को थाना सिंघनपुरी जंगल पुलिस ने धर दबोचा।

नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को थाना सिंघनपुरी जंगल पुलिस ने धर दबोचा।

आरोपी के विरुद्ध थाना सिंघनपुरी में अप.क.50/2021 धारा 376AB 450,506 बी., भा.द.वि. 5N 6 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर की गई कार्यवाही।

आरोपी को महज 10 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।

कवर्धा,, कबीर क्रांति,,कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। कि महिला एवं बालक/बालिकाओं से संबंधित अपराधों का जल्द से जल्द निराकरण कर आरोपीयों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष निर्धारित समय के भीतर प्रस्तुत करें। ताकि आरोपी के विरुद्ध उचित कार्यवाही की जा सके। इसी तारतम्य में थाना सिंघनपुरी जंगल में दिनांक – 25/09/2021 को नाबालिक पीड़िता अपने परिजनों के साथ थाना सिंघनपुरी जंगल आकर रिपोर्ट दर्ज दर्द कराई। कि जब मैं अपने स्कूल से घर आई तो घर में मेरे माता पिता खेत गये थे, वे घर में नहीं थे, तो उसी समय प्यारेलाल साहू घर आया और मुझसे पूछा कि घर में कोई नहीं है क्या तो मैं बोली की मां पिता जी खेत गये है, तो प्यारेलाल मेरे घर के परछी (बरामदा) में आकर मुझे पकड़कर जबरजस्ती मेरे साथ गलत हरकत (दुष्कर्म) करने लगा मेरे द्वारा अपने आप को बचाने का प्रयास करने तथा चिल्लाने पर मेरे मुंह को जोर से दबा दिया और धमकी देने लगा कि किसी को बताएगी तो मैं तुझे जान से मार दूंगा। प्रार्थीया के द्वारा दर्ज कराए गए रिपोर्ट पर थाना सिंघनपुरी जंगल में अपराध क्रमांक 50/2021 धारा- 376AB, 450,506बी भा0द0वि0 5N 6 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामला नाबालिक बालिका से दुष्कर्म का होने से मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी के द्वारा तत्काल जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को उक्त घटना के विषय में जानकारी दिया गया। जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावते तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मोनिका सिंह परिहार से मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी सिंघनपुरी जंगल निरीक्षक श्री आनंद शुक्ला के द्वारा तत्काल थाने के टीम के साथ आरोपी के पता तलाश हेतू रवाना होकर ग्राम मोतिमपुर छपला जाकर आरोपी के घर का घेरबंदी कर धर दबोचा गया। आरोपी प्यारे लाल साहू पिता झग्गर साहू उम्र 35 वर्ष साकिन मोतिमपुर छपला थाना सिघनपुरी जंगल जिला कबीरधाम के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से आज दिनांक 26/09/2021 को विधिवत गिरफतार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया। इस कार्यवाही में थाना सिंघनपुरी जंगल प्रभारी निरीक्षक श्री आनंद शुक्ला के कुशल नेतृत्व में महिला सेल प्रभारी निरीक्षक श्रीमती रमा कोष्टि, थाना प्रभारी लोहारा निरीक्षक श्री अनिल शर्मा, सहायक उप.निरीक्षक हरेंद्र मेश्राम, प्रधान आरक्षक राजेश्वरी, प्रधान आरक्षक बाबूलाल पांचे, आरक्षक धीरज साहू रामेंद्र साहू चंद्राकर डेहरिया, एवं थाना सिंघनपुरी पुलिस के समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button