कवर्धा

02 सटोरियों को धरदबोचने में पंडरिया पुलिस को मिली सफलता।

02 सटोरियों को धरदबोचने में पंडरिया पुलिस को मिली सफलता।

आरोपीयों के विरूद्ध अपराध क्रमांक- 308/2021, 309/2021 धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।

कवर्धा,,कबीरधाम जिले के थाना पंडरिया पुलिस के द्वारा क्षेत्राअंतर्गत जुआ सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु, कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया श्री नरेंद्र कुमार बेंताल के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी पंडरिया निरीक्षक श्री मुकेश यादव के द्वारा दो टीम बना कर थाना पंडरिया क्षेत्र अंर्तगत सटोरियों पर नकेल कसने लगातार कार्यवाही करते हुये आरोपी गणेश कुमार अचंल पिता ढलगन अंचल उम्र 47 वर्ष साकिन बैरागपारा पंडरिया, थाना पंडरिया, जिला कबीरधाम एवं अरूण चंद्राकर पिता रामूलाल चंद्राकर उम्र 30 वर्ष साकिन महली थाना कुण्डा के द्वारा अपने घर के सामने व मोबाईल दुकान के सामने लोगों को कम रूपये-पैसा लगाने पर अधिक रूपये मिलेगा कहकर सट्टा पट्टी लिख अवैध धन प्राप्त कर रहा था। जिसे पुलिस टीम द्वारा रंगे हाथों धर दबोचा गया और गवाहों के समक्ष आरोपियों से नगदी रकम 1220/रुपये एवं सट्टा पट्टी तथा डांट पेन जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध थाना पंडरिया में सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। इस कार्यावाही में थाना प्रभारी पंडरिया निरीक्षक श्री मुकेश यादव के कुशल नेतृत्व में थाना टीम से सहायक उपनिरीक्षक पंचराम वर्मा, रघुवंश पाटिल प्रधान आरक्षक राजकुमार कुशवाहा, आरक्षक जेठू राम साहू, मोहम्मद तैय्यब रिजवी, सै. जेठू राम बंजारे का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button