कवर्धासंपादकीय

थाना सिंघनपुरी जंगल पुलिस के द्वारा ग्राम कोटवारों का लिया गया बैठक।

थाना सिंघनपुरी जंगल पुलिस के द्वारा ग्राम कोटवारों का लिया गया बैठक।

ग्राम कोटवार को पुलिस अधीक्षक के आवश्यक निर्देशों से थाना प्रभारी ने कराया अवगत।

वनांचल क्षेत्र एवं ग्रामीण इलाकों के संदिग्ध व्यक्तियों पर होगी कोटवार की पैनी नजर।

साइबर अपराध, ठगी तथा यातायात के नियमों की जानकारी ग्राम वासियों तक पहुंचाने में सहयोग करेंगे जिले के कोटवार

कवर्धा,,डी एन योगी

कवर्धा,,कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के द्वारा क्राइम मीटिंग में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया है, की गाँव में होने वाले अपराधो पर अंकुश लगाने के लिए ग्राम कोटवार सहायक हो सकते हैं। चूंकि ग्राम में होने वाली लगभग हर छोटे बड़े गंभीर अपराधों एवं विभिन्न घटनाओं की जानकारी ग्राम में निवासरत कोटवार को होती है। ऐसे में अपराधों से जुड़ी हर सूचना समय रहते पुलिस तक पहुंच जाए तो निश्चित ही ग्रामीण वनांचल क्षेत्रों में किसी भी अपराध को अंजाम देने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में जल्द ही आ जाएगा और बढ़ते अपराधों में कमी होने लगेगी जिसमें कोटवारों की भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा अनुविभागीय अधिकारी श्री अजीत ओगरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिंघनपुरी जंगल निरीक्षक श्री आनंद शुक्ला के द्वारा आज दिनांक-29/08/2021 को थाना परिसर में क्षेत्र के ग्राम कोटवारों की बैठक लेकर अपराधों में अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के द्वारा दिए गए आवश्यक निर्देशों से अवगत करा आवश्यक समझाइश दिया गया। ग्राम कोटवारों को गाँव में होने वाली छोटी-बड़ी घटनाओं की जानकारी होती है, ऐसे में ग्राम कोटवारों को आधुनिक समय में होने वाले साइबर अपराध जैसे मोबाईल से धोखाधडी, ऑनलाइन ठगी के संबंध में जानकारी देकर गाँव में होने वाले अपराध जुआ,सट्टा,अवैध शराब आदि अपराध एवं गाँव में होने वाली घटनाओं की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम या थाने को देने निर्देश दिये गये। बैठक में सिंघनपुरी जंगल क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के कोटवारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए ग्राम कोटवारो के कुशल क्षेम के बारे में जानकारी लेकर ग्राम कोटवार का कर्तव्य एवं अधिकार के बारे में थाना प्रभारी के द्वारा अवगत कराया गया साथ ही अधिक संख्या में ग्रामवासी आमजन फेसबुक, व्हाट्सएप, फ्रॉड काल, एटीएम के माध्यम से होने वाली ऑनलाइन ठगी एवं महिला संबंधित अपराध, तथा यातायात के नियम के बारे में लोगों को जानकारी देने कि समझाइश दिया गया, बाहर से आए मुसाफिरो या सोने चांदी के जेवरात को सफाई करने वाले व गाँव में फेरी करने वाले व्यक्तियों के ऊपर सतत निगाह रखने, समय समय पर थाना हाजरी आने तथा पुलिस के साथ कदम से कदम मिलाकर आम जनों के लिए बेहतर से बेहतर कार्य कर जिला एवं क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने में पुलिस को सहयोग प्रदान करने कहा गया। जिस पर ग्राम कोटवारों के द्वारा अपराधो पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयास करने का विश्वास पुलिस टीम को दिलाया गया है।

Related Articles

Back to top button