कवर्धादुर्ग

अवैध शराब को बिक्री हेतु ले जाकर अधिक धन अर्जित करने आरोपी के इरादे को पिपरिया पुलिस ने किया नाकाम।

अवैध शराब को बिक्री हेतु ले जाकर अधिक धन अर्जित करने आरोपी के इरादे को पिपरिया पुलिस ने किया नाकाम।

 आरोपी के कब्जे से सीलबंद देसी प्लेन शराब कुल 06.360 बल्क लीटर, एवं परिवहन में उपयुक्त मोटरसाइकिल पुलिस ने किया जप्त।

कवर्धा,,,कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के द्वारा अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। साथ ही जुआ, सट्टा, अवैध शराब बिक्री, अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन एवं विक्री करने वाले असामाजिक तत्वों पर उचित वैधानिक कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त होने पर थाना पिपरिया प्रभारी निरीक्षक श्री कौशल किशोर वासनिक के द्वारा थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर क्षेत्र के सम्माननीय जन एवं सक्रिय मुखबीर से लगातार चर्चा कर अपराधों को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही किया जा रहा है इसी कड़ी में मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि आरोपी द्वारा अवैध रूप से अपने कब्जे में शराब रखकर अधिक धन कमाने के लालच में विक्रय करने ले जा रहा है की सूचना पर तत्काल पिपरिया थाना प्रभारी के द्वारा थाने में गठित टीम को उक्त आरोपी को पकड़ने रवाना किया गया जिस पर पुलिस टीम के द्वारा आरोपी जगन्नाथ भास्कर पिता स्व० गोपाल भास्कर उम्र 48 साल साकिन खैरवार थाना पिपरिया जिला कबीरधाम के कब्जे से एक हीरो हेस्टीनी भूरा रंग का जिसका क्रमांक सीजी 09 जेजी 7135 मे सफेद, नारंगी रंग के थैले में रखे 04 नग अध्धी 375 एम0एल0 का सीलबंद, 27 नग पौवा 180 एम0एल0 का पृथक पृथक सीलबंद जुमला 06.360 बल्क लीटर देशी प्लेन शराब जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना पिपरिया में अपराध क्रमांक-266/21 धारा 34 (2) अबकारी एक्ट की कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक श्री कौशल किशोर वासनिक की कुशल नेतृत्व में थाना पिपरिया टीम से प्र०आर० शैलेन्द्र चन्द्रवंशी, आरक्षक विकास यादव, राजेश जायसवाल, हरि शंकर तिवारी, मनोज टण्डन का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button