कवर्धादुर्ग

दहेज के नाम पर प्रताडित करने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा।

दहेज के नाम पर प्रताडित करने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा।

कवर्धा,,पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री पी.आर. कुजूर, उप. पुलिस अधीक्षक अजाक श्री बी.आर. मंडावी के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्री मुकेश सोम के द्वारा थाना क्षेत्र के आम जनों को अपराधिक गतिविधियों से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से अपराधो पर अंकुश लगाने तथा बालक बालिकाओं एवं महिला संबंधी अपराधियों का जल्द से जल्द निराकरण करने तथा आरोपियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में थाना सिटी कोतवाली कवर्धा में प्रार्थीया द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरे पति वासु सिंह परिहार के द्वारा मेरे साथ आए दिन दुर्व्यवहार करते हुए मुझसे अपने मायके से दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करते रहते हैं। जिससे मैं अत्यंत परेशान हो चुकी हूँ की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली कवर्धा में अपराध क्रमांक 468/21 धारा 498 ए , 34 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा आरोपी वासु सिंह परिहार पिता स्व . कुंदन सिंह परिहार उम्र 39 वर्ष सा . संबलपुर थाना व जिला मुंगेली की तलाश सिटी कोतवाली कवर्धा पुलिस टीम के द्वारा पता तलाश किया जा रहा था तथा आरोपी के द्वारा पुलिस के डर से लगातार अलग-अलग स्थानों में भागने का प्रयास कर रहा था जिसे पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को मुंगेली से आज दिनांक 04/07/2021 को गिरफ्तार कर ज्यूडिसियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक श्री मुकेश सोम के कुशल नेतृत्व में थाना टीम से स.उ.नि. संजय मेरावी , प्र.आर. 280 धन्ना सिंह , म.प्र.आर . 53 डेमन टेकाम , आर . 814 कमलेश साहू , सहा.आर . 848 प्रदीप निर्मलकर सैनिक 80 अनिल पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा है।

Related Articles

Back to top button