कवर्धादुर्ग

नाबालिग बालिका को झुठे सपने दिखाकर शादी का प्रलोभन देकर भगा ले जाने वाले आरोपियों को कुकदुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार।

नाबालिग बालिका को झुठे सपने दिखाकर शादी का प्रलोभन देकर भगा ले जाने वाले आरोपियों को कुकदुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार।

नाबालिग बालिका को परिजनों के सुपुर्द कर आरोपियों पर की गई सख्त कार्यवाही।

नाबालिग को भगाने में आरोपी का सहयोग करने वाले आरोपी के सहयोगी को कुकदुर पुलिस ने गिरफ्तार कर सिखाया सबक पहुंचाया दोनों को सलाखों के पीछे।

कवर्धा,,डी एन योगी

कवर्धा,,कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिया गया है। कि नाबालिग बालिकाओं से संबंधित किसी भी प्रकार के अपराधों को कोई भी असामाजिक तत्व अंजाम देता है, या देने की कोशिश करता है, ऐसे आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करें। यदि विवेचना संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो तो बेझिझक होकर चर्चा करने कहा गया है। इसी तारतम्य में नाबालिक के परिजनों के द्वारा थाना कुकदुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरी नाबालिक बालिका को किसी अज्ञात आरोपी के द्वारा बहला-फुसलाकर घर से कहीं भगा ले गया है। की रिपोर्ट पर थाना प्रभारी कुकदुर निरीक्षक श्री लव कुमार कंवर के द्वारा वरिष्ठ अधिकारी गणों को तत्काल अवगत कराया गया तथा कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री रिचा मिश्रा तथा पंडरिया अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री नरेंद्र कुमार बेंताल से मार्गदर्शन प्राप्त कर। प्रार्थी के द्वारा दर्ज कराएं रिपोर्ट के आधार थाना कुकदुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा अपहृत बालिका एवं आरोपी के पता तलाश हेतू थाने में विशेष टीम बनाकर क्षेत्र में हर संभव स्थान पर पता तलाश किया गया। जिस पर पुलिस टीम के द्वारा कुकदुर क्षेत्र के ग्रामीण इलाके से बालिका को सकुशल बरामद किया गया जिस पर बालिका के द्वारा पुलिस टीम को बताया गया कि आरोपी महावीर धुर्वे और उसका साथी आरोपी रामकुमार के द्वारा मुझे जबरदस्ती लुभावने वादे करके बहला फुसला कर भगाकर ले गया। तथा महावीर धुर्वे के द्वारा मेरे साथ जबरजस्ती दैहिक शोषण किया है। मामला की गंभीरता को देखते हुये कार्यवाही कर मुख्य आरोपी 01. महावीर धुर्वे पिता जोहनसिंह धुर्वे उम्र 22 वर्ष , 02. (सहयोगी) रामकुमार पिता स्व . प्रेमलाल पड़वार थाना कुकदूर जिला कबीरधाम को घटना के 24 घंटे के भीतर पतासाजी कर थाना कुकदुर के अपराध क्रमांक 51/2021 धारा 363, 366, 376,2(ढ)34 भा द वि 04,06 पास्को एक्ट के तहत उचित वैधानिक कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया। इस त्वरित उत्कृष्ट कार्यवाही में थाना प्रभारी कुकदुर निरीक्षक श्री लवकुमार कंवर के कुशल नेतृत्व में थाना कुकदुर टीम से उप. निरीक्षक श्री रामकिशन मरकाम, प्र.आर. 92 लवकेश खरे, महिला प्रधान आरक्षक 364 रमसिया कंवर , आर .144 दिनेश धुर्वे , सैनिक 227 तुलसीराज का इस कार्यवाही में सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button