कवर्धादुर्ग

थाना सिंघनपुरी जंगल परिसर के में भव्य हनुमान मंदिर का हुआ निर्माण।

थाना सिंघनपुरी जंगल परिसर के में भव्य हनुमान मंदिर का हुआ निर्माण।

हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर हनुमान जी के मूर्ति का हुआ प्राण प्रतिष्ठा।

कवर्धा  हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर थाना परिसर सिंघनपुरी जंगल में मंदिर निर्माण करा हनुमान जी का मूर्ति पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री शलम कुमार सिन्हा तथा थाना प्रभारी निरीक्षक श्री आनंद शुक्ला एवं जवानों के द्वारा पूजा अर्चना करा स्थापित कर किया गया प्राण प्रतिष्ठा। कोविड-19 करोना महामारी का विशेष ध्यान रखते हुए पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री आनंद शुक्ला एवं पुलिस टीम, सी.ए.एफ. के अधिकारी जवान के द्वारा पूर्ण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर पुलिस अधिकारी जवानों की उपस्थिति में पूजा, अर्चना, हवन कर प्रसाद का किया गया वितरण। थाना प्रभारी के द्वारा जानकारी दिया गया कि उक्त मंदिर के पूजन में ग्रामवासी भी उपस्थित होना चाहते थे, मगर कोरोनावायरस कोविड-19 के संक्रमण एवं लॉकडाउन के दौर में उनसे आग्रह कर आगामी समय में हनुमान जी के मंदिर में भव्य रामायण करा कर पूरे ग्राम वासियों को भंडारा कराए जाने का आश्वासन दिया गया। तथा वर्तमान समय में लॉक डाउन का पूर्णता पालन करने, कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण कराने, मास्क लगाने, साबुन से बार-बार हाथ धोने, या सेनीटाइजर का इस्तेमाल करने ग्राम वासियों से अपील की गई।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button