संपादकीय

पिपरिया पुलिस टीम की सफल कार्यवाही 03 सटोरियों को अलग-अलग स्थान से सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथों धर दबोचा।

पिपरिया पुलिस टीम की सफल कार्यवाही 03 सटोरियों को अलग-अलग स्थान से सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथों धर दबोचा।

आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 13,900 रुपए तथा सट्टा पट्टी एवं डॉट पेन पुलिस ने किया जप्त।

कवर्धा,,कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा अवैध जुआ, सट्टा, आबकारी तथा महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने जिले के समस्त थाना /चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री ऋचा मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक (अजाक) श्री बी. आर. मंडावी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी पिपरिया श्री मूलचंद पटले के कुशल नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम तैयार कर लगातार उचित वैधानिक कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य में दिनांक – 19/03/2021को थाना पिपरिया क्षेत्र अंतर्गत अवैध धन लाभ अर्जित करने हेतु अंको पर रुपए पैसों का दांव लगाकर हार जीत का सट्टा पट्टी लिखकर सट्टा खिलाते अलग-अलग स्थानों पर पुलिस टीम के द्वारा दबिश देकर आरोपी (1) जितेंद्र चंद्रवंशी पिता दिनेश चंद्रवंशी उम्र 38 साल साकिन लखनपुर के पास से दो नग सट्टा पट्टी 3300 रुपए नगद तथा 01 डॉट पेन आरोपी के कब्जे से गवाहों के समक्ष कब्जा पुलिस लिया गया।(2)आरोपी लक्ष्मण साहू पिता जीवराखन साहू उम्र 38 साल साकिन सेमो के पास से एक नग सट्टा पट्टी 3400 रुपए नगद व 01 नाग डॉट पेन बरामद किया गया।(3)आरोपी पुरुषोत्तम यादव पिता महेश यादव उम्र 32 साल साकिन लालपुर थाना पिपरिया के पास से 02 नग सट्टा पट्टी एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल 7200 रुपये नगद 01 डॉट पेन को गवाहों के समक्ष कब्जा पुलिस लिया गया आरोपियों को रंगे हाथ सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा गया है। जिस पर थाना पिपरिया में अपराध क्रमांक 71/ 21, 72/ 21, 73/ 21, धारा 4 क सार्वजनिक द्रुत अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा तीनों आरोपियों को दिनांक -19/ 03/2021 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस कार्यवाही में थाना पिपरिया प्रभारी निरीक्षक श्री मूलचंद पटले के कुशल नेतृत्व में थाना पिपरिया पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button