कवर्धा

महिला सप्ताह अभिव्यक्ति नारी के सम्मान कार्यक्रम का आज हुआ समापन

महिला सप्ताह अभिव्यक्ति नारी के सम्मान कार्यक्रम का आज हुआ समापन

 सात दिवस कबीरधाम पुलिस की महिला सेल के द्वारा जिले के महिलाओं तथा छात्राओं को किया गया जागरूक।

कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री ऋचा मिश्रा तथा उप पुलिस अधीक्षक श्री बी.आर.मंडावी के मार्गदर्शन में महिला सेल प्रभारी निरीक्षक श्रीमती रमा कोष्टि के कुशल नेतृत्व में दिनांक 08 से 14/03/2021 सात दिवस कबीरधाम जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अभिव्यक्ति नारी के सम्मान कार्यक्रम के तहत जाकर महिलाओं को जागरूक कर जिले में अपनी अलग पहचान बना कर बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया है, जिसमें दिनांक – 08/03/2021 को कबीरधाम जिले के रक्षित केंद्र के सभागार कक्ष में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पुलिस विभाग के समस्त महिला अधिकारी एवं कर्मचारियों के बेहतर कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा महिला शक्ति का सम्मान कर सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

दिनांक – 09/03/2021 को महिला सेल में जिले के महिला छात्र-छात्राएं एवं बालिकाओं को पोस्टर एवं बैनर के माध्यम से महिला संबंधी अपराधों से बचने जागरूक किया गया। दिनांक -10/03/2021 को थाना कुंण्डा क्षेत्र की स्कूली छात्राओं महिला शिक्षक स्वास्थ्य कर्मी मितानिन महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं कुंण्डा क्षेत्र के ग्रामीण महिला तथा बालिकाओं को महिलाओं के अधिकारों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देकर अपनी अलग पहचान बनाने वाली महिला शिक्षिका आंगनवाड़ी कार्यकर्ता महिला सुरक्षाकर्मी आदि को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। दिनांक -11/03/2021 महाशिवरात्रि के अवसर पर कबीरधाम जिले के भोरमदेव मंदिर प्रांगण में दर्शनार्थी महिलाओं तथा छात्राओं को महिला संबंधी अपराधों तथा उससे बचने के उपाय साझा किए गए एवं मेले के विभिन्न स्थानों पर महिला जागरूकता संबंधी बैनर एवं पोस्टर लगाकर जागरूक किया गया। दिनांक -12/03/2021 को थाना चिल्फी क्षेत्र के वनांचल ग्रामों की महिलाओं को तथा थाना झलमला के वनांचल क्षेत्र की महिलाओं को महिला संबंधी अपराध से बचने के उपाय शिक्षा के प्रति जागरूक कर महिलाओं के अधिकारों की जानकारी देकर यदि किसी प्रकार की समस्या या परेशानी हो तो थाना चिल्फी के दूरभाष नंबर या महिला सेल कबीरधाम के दूरभाष नंबर पर संपर्क करने या आकर जानकारी देने कहा गया। दिनांक -13/03/2021 को थाना लोहारा क्षेत्र की महिला समूह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता महिला सफाई कर्मी शिक्षिकाओं तथा छात्राओं को गुड टच बैड टच तथा महिलाओं के अधिकारों की संपूर्ण जानकारी दी गई साथ ही साइबर अपराधों से बचने के उपाय विस्तार पूर्वक बताया गया तथा

आज दिनांक 14/03/2021 को पुराने पुलिस लाइन में स्थित आंगनबाड़ी भवन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री ऋचा मिश्रा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती देव कुमारी चंद्रवंशी, उप पुलिस अधीक्षक सुश्री नेहा पवार, रक्षित निरीक्षक श्रीमती नरगिस तिग्गा बघेल, श्रीमती लता सोनी जे.जे.बी.महिला सेल प्रभारी निरीक्षक श्रीमती रमा कोष्टि, स.उ.नि. श्रीमती उमा बल्ले उपाध्याय एवं जिले के विभिन्न महिला समूह के प्रभारी अधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा अभिव्यक्ति महिला के सम्मान कार्यक्रम में उपस्थित जिले की हाउसवाइफ तथा विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं एवं बालिकाओं को उनकी सुरक्षा, कानून में प्रदत्त अधिकारों के प्रति सजगता, स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता ,

शिक्षा का महत्व, कुरूतियों एवं अंधविश्वासों के प्रति सजगता, सुरक्षा हेतु प्रदत्त संसाधनों, तथा साइबर ठगों से बचने के उपाय के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से उपस्थित महिला अधिकारियों के द्वारा प्रदान किया गया। सात दिवस तक लगातार कबीरधाम जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों से लेकर वनांचल क्षेत्रों में जाकर महिलाओं को जागरूक करने के लिए महिला सेल प्रभारी निरीक्षक श्रीमती रमा कोष्टि को उपस्थित सभी महिला अधिकारी एवं समूह के द्वारा महिला सेल पुलिस टीम को बहुत-बहुत बधाई देकर कबीरधाम पुलिस के कार्यों की जमकर सराहना की गई।

Related Articles

Back to top button