कवर्धा

कलेक्टर, एसपी, सीईओ एवं डिप्टी कलेक्टर को लगा कोरोना का टीका

कलेक्टर, एसपी, सीईओ एवं डिप्टी कलेक्टर को लगा कोरोना का टीका

कवर्धा, । कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा, जिला पंचायत सीईओ श्री विजय दयाराम के. एवं डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर ने आज शुक्रवार को कोराना वायरस, कोविड-19 की सुरक्षा के लिए जिला चिकित्सालय पहुंच कर कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया। कलेक्टर, एसपी, सीईओ एवं डिप्टी कलेक्टर ने वैक्सीनेशन सेंटर के मुख्य द्वार पर दस्तावेजों का परीक्षण कराने के बाद वेटिंग कक्ष में भी वेरिफिकेशन कराया। उन्होंने टीका लगने के बाद आधा घंटे तक ऑब्जर्वेशन में रहे।
कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि कोरोना टीका लगवाने के बाद मैं स्वास्थ्य पूरी तरह स्वस्थ हूं। उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि अपनी सुरक्षा के लिए टीका अवश्य लगवाएं और आम लोगों को भी टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करे। उन्होंने कहा कि अब कोरोना थम गया है किंतु अभी भी हमें सावधानी रखनी है। मास्क का उपयोग, सोसल डिस्टेंस का पालन अवश्य करें। इस अवसर पर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. मंडल, डीपीएम श्रीमती नीलू घृतलहरे एवं स्वास्थ्य विभाग के स्टॉफ मौजुद थे।

Related Articles

Back to top button