कवर्धा

वनांचल क्षेत्र के थाना झलमला क्षेत्र पहुंचा अंजोर रहत। वनांचल क्षेत्र के ग्रामीण बच्चों को किया गया जागरूक।

वनांचल क्षेत्र के थाना झलमला क्षेत्र पहुंचा अंजोर रहत।

वनांचल क्षेत्र के ग्रामीण बच्चों को किया गया जागरूक

कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री पी. आर. कुजूर के मार्गदर्शन में कबीरधाम चाइल्डलाइन की टीम द्वारा जिले में प्रथम चरण में शहरी क्षेत्र द्वितीय चरण में ब्लॉक तथा तृतीय चरण में वनांचल क्षेत्रों के क्षेत्रवासी महिला पुरुष तथा बच्चों को महिलाओं तथा बच्चों पर होने वाले अपराधों से बचाव के लिए जागरूक करने हेतु अभियान चलाया गया है जिसके तहत दिनांक 30/01/2021 को अंजोर रथ थाना झलमला क्षेत्र पहुंच कर वनांचल क्षेत्र के बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग में लाइन वार खड़े कर हाथ धुलाकर हाथों की गंदगी से होने वाले संक्रमण की जानकारी दी गई तथा समय-समय पर किसी भी वस्तु को हाथ लगाने पर हाथ धोने एवं सौच से आने पर हाथों को साबुन निरमा या राख से धोने की सलाह दी गई साथ ही गुड टच बैड टच की जानकारी तथा बच्चों के अधिकारों की जानकारी विस्तार पूर्वक दिया गया। ग्रामवासी महिला पुरुषों को बाल विवाह भिक्षावृत्ति तथा बच्चों से कार्य ना लेने हिदायत दी गई साथ यदि कोई ऐसा बच्चा है जिसे संरक्षण की आवश्यकता है तो उसकी जानकारी चाइल्डलाइन की टीम या थाना झलमला को देने कही गई।

Related Articles

Back to top button