कवर्धादुर्गबालोद

 21 जनवरी से राजधानी में भूख हड़ताल करेंगे पंचायत सचिव, मांग पूरी नही होने पर मुख्यमंत्री निवास के सामने आत्मदाह करने की दी चेतावनी

 21 जनवरी से राजधानी में भूख हड़ताल करेंगे पंचायत सचिव, मांग पूरी नही होने पर मुख्यमंत्री निवास के सामने आत्मदाह करने की दी चेतावनी
 बालोदl  फुरकान खान,कबीर क्रांति प्रदेश पंचायत सचिव संगठन छ ग के प्रांतीय आहवान पर पंचायत सचिव संघ बालोद आज अनिश्चित कालीन हड़ताल का 25वा दिन एवं क्रमिक भूख हड़ताल का 8वा दिन बस स्टैंड बालोद में धरना प्रदर्शन स्थल पर अपने एक सूत्रीय मांग 2 वर्ष परिवीक्षा अवधि के समाप्ति पश्चात शासकीय करण को लेकर धरने पर बैठे रहे। आज क्रमिक भूख हड़ताल में रमेश निषाद, जलेंद्र यदुवंशी, विनोद कुमार सिन्हा, अम्बिका उइके एवं सतरानी साहू भूख हड़ताल पर बैठे रहे।
 आज पंचायत सचिव के धरना प्रदर्शन स्थल पर सम्मानीय कृतिका सदानंद साहू जिला पंचायत सदस्य बालोद के पंचायत सचिव के धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुँच कर सचिव एवं रोजगार सहायक के मांगो का पूर्ण समर्थन प्रदान करते हुवे शासन से मांग को यथाशीघ्र पूर्ण करने के लिए अपील की। पंचायत सचिव के अनिश्चित कालीन हड़ताल में जाने से शासन कि महत्वपूर्ण कार्य नरूवा गरूवा घुरूवा बाड़ी योजना, शासन कि ड्रीम योजना गोधन न्याय योजना , पेंशन योजना, रोजगार गारंटी योजना आदि बुरी तरह से प्रभावित हो रही हैं। ग्रामीणों को रोजगार गारंटी योजना से रोजगार नहीं मिलने से ग्रामीण मजदूर अब पलायन करने के लिए मजबुर हो रहे हैं, स्वक्षता कार्य, शौचालय निर्माण कार्य एवं गौठान निर्माण कार्य बंद पड़ा है।
 लोक सेवा गारंटी के अन्तर्गत प्राप्त आवेदन पत्र जैसे ए पी एल राशन कार्ड, बी पी एल राशन कार्ड, पी एम आवास निर्माण, नामांतरण, आबादी भूमि, पारिवारिक सहायता, श्रद्धांजलि योजना एवं जनदर्शन में प्राप्त आवेदन पत्रों का निराकरण नहीं हो पा रहा है। सचिव के हड़ताल में जाने से शासन के सभी विभागों का कार्य प्रभावित हो रही हैं।

Related Articles

Back to top button