कवर्धा

मनुष्य को जीवन जीने की कला सिखाती है राम कथा – नीलू चंद्रवंशी

मनुष्य को जीवन जीने की कला सिखाती है राम कथा – नीलू चंद्रवंशी

कवर्धा :-कबीर क्रांति।  ग्राम रवेली में राम जानकी मंदिर ट्रस्ट सेवा समिति सोसायटी के युवा सदस्यों के द्वारा दो दिवसीय राम चरित्र मानस, रामकथा का आयोजन में मुख्य रुप से श्री नीलू चंद्रवंशी जी, श्री छन्नू वैरागी जी साथ में रवेली के राजा श्री मोहेंद्र शाह जी, जनपद सदस्य प्रतिनिधि श्री दलीचंद साहू ग्राम पंचायत रवेली के सरपंच श्री दिनु साहू जी, श्री भागी साहू, राम जानकी सेवा समिति के अध्यक्ष श्री रज्जु साहू जी महामाया समिति के अध्यक्ष श्री कामेंद्र शाह जी और राम जानकी सेवा समिति के एवं महामाया समिति के समस्त सदस्य गण एवं समस्त ग्रामवासी की उपस्तिथि में नीलू चंद्रवंशी जी द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर प्रारम्भ किया गया।

राम जानकी मंदिर ट्रस्ट सेवा समिति के द्वारा ग्राम रवेली पांच रामचरित मानस के ज्ञाता श्री जुड़ावन जयसवाल जी, श्री रामेश्वर वैष्णव जी, श्री छोटू जयसवाल जी, श्री जनकु साहू, श्री ध्रुव राम साहू जी, श्री ईश्वरी साहू जी ग्राम रवेली के बुजीर्ग सियान का प्रमाण पत्र, शाल एवं नारियल भेट कर स्वागत एवं सम्मान किया गया

दो दिवसीय राम कथा के शुभारंभ अवसर को संबोधित कर रहे जिला कांग्रेस अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी ने कहा कि राम कथा मनुष्य को जीवन जीने की कला सिखाती है, पुण्य कर्मों के संचित योग से ही राम कथा श्रवण करने का अवसर मिल पाता है। वह धरा भी पुण्यशाली होती है, जहां राम कथा का वाचन होता है। चंद्रवंशी ने कहा कि पुण्य कर्मों के संचित योग से मिलने वाले मानव जीवन को केवल इच्छाओं सांसारिक भोगों की पूर्ति में ही लगाकर हम इस अनमोल रत्न को खो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुख-दुख, मान-अपमान, यश-अपयश, हानि-लाभ ये सब ईश्वर के हाथ है। व्यक्ति को केवल सत्कर्म करते रहना चाहिए।

Related Articles

Back to top button