कवर्धा

भव्य रंगोली एव भारत माता की आरती का आयोजन किया गया।

कवर्धा :-कबीर क्रांति कबीरधाम जिले के बोड़ला ब्लाक के गांव तरेगाव मैदान में एक बहुमुखी सोच के साथ युवाओ के समिति द्वारा भव्य रंगोली एव भारत माता की आरती का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि श्री तुकाराम चंद्रवंशी जी(जिला पं. सदस्य), विशिष्ट अतिथि श्री नरेश चंद्रवंशी जी(जनपद पं. सदस्य), कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री अमरसिंह वर्मा जी(सरपंच, ग्रा.पं. तरेगांव मैदान), विशेष आमंत्रित अतिथि श्री वाल्मिकी वर्मा जी(NSUI अध्यक्ष, विधानसभा कवर्धा), अश्वनी वर्मा जी(उपसरपंच कुसुमघटा) के द्वारा सर्वप्रथम भारत माता की आरती के साथ कार्यक्रम का सुभारम्भ किया गया।और अतिथियों द्वारा उदबोधन किया गया,जिसमें भारत वर्ष के बारे में विस्तार से बताते हुए दीपावली,गौरी-गौरा,गोवर्धन पूजा की सुभकामनाये भी दिया गया।
ततपश्चात युवा ग्रामीण उत्थान एवं जनकल्याण समिति तरेगाव मैदान द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रंगोली प्रतियोगिता का आयोजित किया गया जिसमें प्रमुख चार विषय covid 19,पर्यावण सरक्षण,महिला सशक्तिकरण,स्वच्छ भारत पर रंगोली बनाने का का अवसर सभी प्रतिभागियों को दिया गया।साथ मे प्रतिभागियों के लिए समिति द्वारा प्रथम,द्वितीय,तृतीय एवं गोल्ड मेडल पुरुस्कार रखा गया था।जिसका वितरण अतिथियों द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सेना के जवानों को याद कर उन्हें सम्मान देना एवं विभिन्न विषयों पर रंगोली के माध्यम से बालिकाओं की प्रतिभा निखारना है।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आयोजक समिति-अध्यक्ष- राधेश्याम पटेल,उपाध्यक्ष- डोमन दास,सचिव-महेन्द्र वर्मा,
सह-सचिव- किशन वर्मा,
मीडिया प्रभारी- रामकिंकर वर्मा,
कोषाध्यक्ष- रूपसिंह धुर्वे,
मार्गदर्शक मंडल- रघुनंदन वर्मा, मिथलेश वर्मा, अखिलेश वर्मा,मुकेश वर्मा,अनिल वर्मा,संयोजक-ओमप्रकाश मानिकपुरी,सदस्यगण- नितेश वर्मा,मिलन पटेल, देवराज पटेल, सनत पटेल, धनेश वर्मा, रोशन वर्मा, हेमू श्रीवास, दिलेश्वर साहू, रामजी पटेल, मानकलाल, प्रदुम वर्मा, कृष्णा वर्मा, उत्तम धुर्वे,एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।।

Related Articles

Back to top button