कवर्धादुर्ग

सावन महीने के प्रथम सोमवार 22 जुलाई को होगी भव्य भोरमदेव पदयात्रा

कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पदयात्रा के संबंध में दिये गये महत्वपूर्ण सुझाव
कवर्धा,  हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सावन महीने के प्रथम सोमवार 22 जुलाई को पूरी भव्यता के साथ भोरमदेव पदयात्रा का आयोजन किया जायेगा। जन आस्था से जुडे भोरमदेव पदयात्रा की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर  अवनीश कुमार शरण की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। भोरमदेव पदयात्रा सबेरे 7 बजे बूढ़ा महादेव मंदिर से भोरमदेव मंदिर तक होगा। इस दिन जिले में स्थानीय अवकाश भी रहेगा। बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, पार्किग, पदयात्रा के रास्ते में पड़ने वाले ग्राम पंचायतों द्वारा रास्ते की साफ-सफाई एवं स्वागत द्वार बनाने,

पेयजल, सुलभ शौचालयों की साफ-सफाई, रास्ते में जगह-जगह अपात चिकित्सा व्यवस्था, डीजे व्यवस्था तथा पदयात्रियों के लौटने हेतु निःशुल्क बसों की व्यवस्था सहित सभी आवश्यक तैयारियों के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई। भोरमदेव पदयात्रा में शामिल होने के लिए पूर्व वर्ष की तरह इस वर्ष भी मंत्री, विधायक सहित जनप्रतिनिधियों एवं जिले में पदस्थ रह चुके कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, डीएफओ, सीईओ जिला पंचायत को भीआमंत्रित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में भोरमदेव पदयात्रा के गरिमामय आयोजन के लिए महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये गये। इनमें मुख्य रूप से चाय एवं पानी के लिए प्लास्टिक डिस्पोजल का उपयोग नहीं करने तथा इसके स्थान पर कुल्हड़ या कागज से बने डिस्पोजल का उपयोग करने, रोड़ पर केले का छीलका नहीं फेंकने के लिए

लोगों को जागरूक करने तथा डस्टबिन का उपयोग करने, फूल-पान, नारियल, अगरबत्ती आदि पूजा सामग्री पॉलिथीन में रखने के बजाय कपड़े की थैले का उपयोग करने, मंदिर परिसर एवं रास्ते में मांसाहारी होटलों-दुकानों पर प्रतिबंध, रास्ते में कांच की शीशी-गिलास नहीं तोड़ने, कांवरियों के विश्राम के लिए रास्ते में पड़ने वाले पंचायत भवन, सामुदायिक भवन, प्रतीक्षालय आदि सार्वजनिक स्थानों को आरक्षित रखने, पदयात्रियों के स्वागत के लिए स्कूली बच्चों को खड़ा नहीं करने, जगह-जगह पर भोरमदेव मंदिर जाने का रास्ता एवं दूरी दर्शाने हेतु साईन बोर्ड लगाने, भोरमदेव पदयात्रा का

प्रचार-प्रचार गांव स्तर पर करने तथा वृक्षारोपण का सुझाव शामिल है। बैठक में ज्वाइंट हेण्ड, राईस मिलर्स सहित विभिन्न स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा निःशुल्क भोजन व्यवस्था, फल वितरण, चाय-बिस्कुट आदि वितरित करने की जानकारी दी गई। कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों एवं जिलेवासियों से अधिक से अधिक संख्या में भोरमदेव पदयात्रा में शामिल होने की अपील की। बैठक में जिला पंचायत के अध्यक्ष  संतोष पटेल, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह, वनमंडलाधिकारी 

दिलराज प्रभाकर, सीईओ जिला पंचायत  कुंदन कुमार, भोरमदेव तीर्थ प्रबंध कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक सहित लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जल संसाधन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्य नगर पालिका सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कवर्धा एवं बोड़ला, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बोड़ला एवं तहसीलदार बोड़ला एवं जिला कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button