कवर्धा

एक दिन में ही चोरी के तीन अलग-अलग प्रकरणों के आरोपियों को पकड़ने में कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता ।

एक दिन में ही चोरी के तीन अलग-अलग प्रकरणों के आरोपियों को पकड़ने में कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता ।

एक कबाडी सहित तीन अपचारी बालक चोरों को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता।

कबाड़ी कार्य के आड़ में नाबालिक बच्चों से चोरी के वारदात को अंजाम दिलवा कर सामग्री का करता था खरीदी बिक्री का कार्य।

कुल कीमती 66900/ रुपए का मशरूका जप्त।

कवर्धा,, कबीर क्रांति,,पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा लगातार जिले में अपराधिक गतिविधियों पर पूर्ण अंकुश लगाने समस्त थाना/ चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है तथा अति. पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार सोनी तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्याल – श्री बी.आर.मंडावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक श्री मुकेश यादव के द्वारा विगत कुछ दिनो में क्षेत्र में चोरी को रोकने के लिए टीम तैयार कर थाना कवर्धा में अपराध क्रमांक 608/2020 धारा 457 , 380 , भादवि अपराध कमांक 609/2020 धारा 457,380,41134 भादवि एवं अपराध क्रमांक 610/2020 धारा 457 , 380 , 411 , 34 भादवि के आरोपी पता साजी के दौरान मुखबिर की सूचना पर तीन अपचारी बालक को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जिनका धारा 27 साक्षय अधिनियम का मेमोरेंडम कथन लिया गया जो अपचारी बालक द्वारा एक बड़ा रेकेट का खुलास किया जो नाबलिक बच्चो से चोरी करा कर चोरी के सामग्री को कम कीमत में खरीद कर उच्च दाम में विक्रय करता था आरोपी इमरान खान पिता स्व. कमरूददीन खान उम्र 42 साल साकिन नवाब पारा कवर्धा से एवं अपचारी बालको से अपराध के सम्बध मे पूछताछ करने पर अपराध क्रमांक 608/2020 धारा 457 , 380 34 मे चोरी गये एक लेप टप , एक मिक्सी एक होम ग्रंथर कुल कीमती 35000 / रूपये अपराध क्रमांक 609/2020 धारा 457 , 380, 411 , 34 भादवि में दो नग मोबाईल फोन , चॉदी की जेवर , एक नग पीतल की थाली , एक लोटा कीमती 30700 / एवं अपराध क्रमांक 610/2020 धारा 457, 380 411, 34 भादवि मे एक काश की थाली कीमती करीबन 1200 रूपये को जप्त किया गया है इस प्रकार अपचारी बालक एवं कवाडी से 66900/का मशरूक जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी मुकेश यादव उप निरीक्षक नवरतन कश्यम , सउनि रधुवंश पाटिल सउनि आशीष सिंह , सउनि उमा उपाध्याय प्र. आर. हरि शंकर साहू , प्र. आर. राजकुमार चन्द्रवंशी प्र.आर. 297 चुम्मान साहू आर 494 गज्जू सिह आर.88 देव नारायण आरक्षक 420 बिसेन चन्द्रवंशी , 386 , विवेक सिह आर. 176 लक्ष्मी तिवारी , आर. रामनाथ साहू का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Articles

Back to top button