कवर्धा

कवर्धा स्टेट के राजमाता शशि प्रभादेवी सिंह एव गोंडवाना रत्न दादा हीरा सिंह मरकाम जी को याद करते हुए मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

कवर्धा,,आज दिनांक 01/11/20 दिन रविवार को छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज एवं जिला गोंड समाज सेवा समिति कबीरधाम द्वारा संयुक्त रूप ब्लॉक स्तरीय सामाजिक बैठक माननीय राजा योगेश्वर राज सिंह जिला अध्यक्ष एवं संरक्षक के निर्देशानुसार ग्राम बिरकोना में सम्पन्न हुआ। बैठक प्रारम्भ बूढादेव गोंगो कर किया गया।
पश्चात सामाजिक संगोष्ठी हुआ ।सामाजिक संगोष्ठी में रुढ़िप्रथा ,परम्परा, नशामुक्ति, शिक्षा एवं संवैधानिक अधिकारों की संरक्षण सुरक्षण पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर क्रियान्वयन हेतु योजना तैयार किया गया ।
पश्चात उपस्थित सामाजिक पदाधिकारियों द्वारा कवर्धा स्टेट के राजमाता शशि प्रभादेवी सिंह एव गोंडवाना रत्न दादा हीरा सिंह मरकाम जी को याद करते हुए मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
उक्त अवसर पर – तिरु नंदलाल मेरावी जी (संगठन मंत्री) डॉ संतोष धुर्वे जी (प्रदेश उपाध्यक्ष) गजराज टेकाम जी (प्रदेश सहसचिव) प्रभाती मरकाम जी (जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी) सिद्धराम मेरावी (महासचिव) कामू बैगा (जिलाध्यक्ष बैगा समाज) पुरन धुर्वे , मनोहर धुर्वे, सुकदेव ठाकुर, सगनु धुर्वे,इतवारी मेरावी, मनीराम छेदावी ,सुखनंदन धुर्वे, नारायण लाल मरकाम, संतोष मेरावी, कार्तिक मरकाम, संतोष धुर्वे ,आसकरण सिंह धुर्वे अंजोर सिंह धुर्वे ,गणेश धुर्वे, मोहित धुर्वे , विजय धुर्वे,
सहित कवर्धा ब्लॉक के सभी ग्राम के सगा समाज कोरोना वैश्विक महामारी के चलते जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए उपस्थित रहे।

भवदीय
आसकरण सिंह धुर्वे
सदस्य
आदिवासी मंगलभवन संचालन समिति कबीरधाम

Related Articles

Back to top button