कवर्धा

नपाध्यक्ष ऋषि शर्मा ने ‘देवी स्वरूप खप्पर” निकलाने कवर्धा कलेक्टर को लिखा अनुरोध पत्र

नपाध्यक्ष ऋषि शर्मा ने ‘देवी स्वरूप खप्पर” निकलाने कवर्धा कलेक्टर को लिखा अनुरोध पत्र

कवर्धा-नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने नवरात्रि पर्व में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महाष्टमी की मध्यरात्रि को प्राचीन मंदिरो से परंपरानुसार देवी स्वरूप खप्पर निकाले जाने हेतु कलेक्टर महोदय को अनुरोध पत्र लिखा है।
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने  कलेक्टर महोदय जिला-कबीरधाम के नाम पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि प्रतिवर्ष नवरात्रि पर्व के अवसर पर महाष्टमी के मध्यरात्रि को शहर भ्रमण हेतु नगर के प्राचीन देवी मंदिर मां दंतेश्वरी मंदिर, मां चण्डी मंदिर एवं मां परमेश्वरी मंदिर से *‘‘देवी स्वरूप खप्पर‘‘* निकालने की वर्षो पुराना परंपरा है चूंकि चैत्र नवरात्रि (मार्च) महिने में कोविड-19 कोरोना संक्रमण वायरस गाईडलाईन का संपूर्ण ढंग से पालन करते हुए शहर भ्रमण हेतु खप्पर नही निकाला गया है। उन्होनें कहा कि इस वर्ष क्वांर नवरात्रि पर्व में महाष्टमी को खप्पर निकाले जाने हेतु नगरवासियों द्वारा सोशल मिडिया सहित मंदिर समिति के सदस्यो द्वारा शहर में विशेष सुरक्षा के तहत खप्पर निकाले जाने हेतु मांग कर रहे है।
विशेष सुरक्षा व निगरानी में हो परंपरा का निर्वहन
नपाध्यक्ष ऋषि शर्मा ने बताया कि शहर में वर्षो पुरानी परंपरा को कायम रखते हुए कोविड-19 नियमों का पालन एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से प्राचीन देवी मंदिरों से निकलने वाले *‘‘देवी स्वरूप खप्पर‘‘* को निकाले जाने अनुमति प्रदान करने एवं नगरवासियों की आस्था को देखते हुए व शहर की धार्मिक भावना को देखते हेतु निवेदन किया गया है।

Related Articles

Back to top button