कवर्धा

2020 फरवरी माह में किसानों के धान बेचने के लिए किए गए आंदोलन में आज 7 माह बाद किसान प्रतिनिधियों को किया गया पांडातराई थाना द्वारा गिरफ्तार

2020 फरवरी माह में किसानों के धान बेचने के लिए किए गए आंदोलन में आज 7 माह बाद किसान प्रतिनिधियों को किया गया पांडातराई थाना द्वारा गिरफ्तार

कवर्धा,,छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के सरकार में आने के पूर्व किये गए वायदे के मुताबिक धान खरीदी न होने पर धान बिक्री के लिए सड़क की लड़ाई लड़े थे आज जेल के दरवाजे तक आये हैं पर भगवान बलराम कि दया से हम सभी किसानों को जमानत भी मिल गया– भारतीय किसान संघ

किसानों के अधिकार के लिए हमारी लड़ाई मरते दम तक जारी रहेगा ,पुलिस कार्यवाही से हम डरने वाले नही है — रवि चंद्रवंशी युवा किसान नेता

ज्ञात हो कि पिछले सत्र किसानों के धान खरीदी के लिए फर्जी किसान हितेषी सरकार द्वारा किसानों को बार बार नियम बदल बदल कर परेशान किया जा रहा था, और अंत मे हजारों किसानों के धान का टोकन काटने के बाद भी खरीदी नही किया जा रहा था तब भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में जिले के चारो ब्लाकों में एक साथ चक्का जाम करते हुए उग्र आंदोलन किया गया था
जिसके फल स्वरूप 18 फरवरी को 6 लोगो के ऊपर और 25 फरवरी को 11 लोगो के ऊपर नामजद FIR दर्ज किया गया था जिस केस में आज किसान साथियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया व जमानत देते हुए रिहा किया गया

किसानों के द्वारा सरकार को चेतावनी देते हुए एक बात स्पष्ट है किये की किसानों के हित के लिए हम कुछ भी कदम उठाने को तैयार है चाहे उस रास्ते पर जेल ही क्यों न मिले

किसानों ने एक बात की ख़ुसी जाहिर करते हुए कहा कि हमारे आंदोलन से हजारों किसान साथियों का धान सरकार को मजबूरन लेना पड़ा जिसकी ख़ुसी हमे आज भी है और उस किसान परिवार का आशीर्वाद हमारे साथ भी है

आज पांडातराई थाने के प्रशिक्षु TI व DSP मैडम सुश्री नेहा पवार के नेतृत्व में द्वारिका चंद्रवंशी, रवि चंद्रवंशी, कुलेन्द्र पटेल,तुकेश चंद्रवंशी, दिनेश पटेल, गोपी चंद्रवंशी,दिलीप टण्डन, जलेस्वर भारद्वाज, सहित अन्य किसान साथियों को गिरफ्तार कर जमानत पर छोड़ा गया है

Related Articles

Back to top button