कवर्धा

सैहामालगी जनपद पंचायत पंडरिया के सचिव ,,को तत्कालं हटाने की ,,मांग,, नही हटाया गया तो अआंदोलन किया जाएगा,, श्री मती ,कुुंंजं बाई खांंडे

कवर्धा,,ग्राम पंचायत अमलीमालगी में पदस्त सचिव श्री एवनाथ चंद्रवंशी जो विगत 4-5 सालो से अपनी सेवा दे रहे हैं जिसके द्वारा गांव में शासन के कुछ भी योजना व नियमो के बारे में आम नागरिक एवं जनप्रतिनिधियों को भी जानकारी नहीं देते हैं और उनके द्वारा ये भी कहा जाता है की जो करना हैं कर लो जहा जाना है जावो बोल देते है और ग्राम पंचायत में महीने में 4-5 दिन ही उपस्थिति रहते हैं जिससे गांव वाले लोग परेशान रहते हैं और ग्राम पंचायत में उनका काम रहता हैं तो रविवार को भी सुबह पंचायत प्रस्ताव करता हैं और जब भी बैठक लेते हैं तो गांव वालों को नही बुलाते पंचायत में अंदर से ताला जड़ देते हैं ऐसे सचिव जब तक पंचायत में रहेगा तब तक पंचायत का विकास संभव नही हैं मै हर गांवो में विकास करना मेरा पहली प्राथमिकता हैं और मैं इसके लिए हर सम्भव प्रयास करूंगा इसके पूर्व में भी मेरे द्वारा गांव वालों के साथ मिलकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पंडरिया को लिखित में अवगत करा चुके हैं फिर भी कोई कार्यवाही अब तक नही की गई हैं जो कि

अब मुख्य कार्यपालनअधिकारी जिला पंचायत को मेरे द्वारा आवेदन दिया गया हैं जिस पर अगर एक सप्ताह के भीतर नही हटाया गया तो मैं जिला पंचायत कबीरधाम मे धरने पर अपने गांव वालो के साथ बैठूंगा श्रीमती कुंज बाई खांडे जनपद सदस्य पंडरिया प्रशांत खांडे जनपद सदस्य प्रतिनिधि क्षेत्र क्रमांक 17
सैहामालगी जनपद पंचायत पंडरिया के सचिव ,,को तत्कालं हटाने की ,,मांग,, नही हटाया गया तो अआंदोलन किया जाएगा,, श्री मती ,कुुंंजं बाई खांंडे

Related Articles

Back to top button