कवर्धादुर्ग

मुख्यमंत्री, मंत्रीगण एवं संसदीय सचिवों के स्वेच्छानुदान एवं जनसम्पर्क मद में स्वीकृत राशि का भुगतान तत्काल करने के निर्देश

मुख्यमंत्री, मंत्रीगण एवं संसदीय सचिवों के स्वेच्छानुदान एवं जनसम्पर्क मद में स्वीकृत राशि का भुगतान तत्काल करने के निर्देश
कवर्धा  कलेक्टर  अवनीश कुमार शरण ने मुख्यमंत्री, मंत्रीगण एवं संसदीय सचिवों के जिला भ्रमण के दौरान अथवा विभिन्न अवसरों पर स्वेच्छानुदान एवं जनसम्पर्क मद के अंतर्गत स्वीकृत राशि का भुगतान तत्काल करने के निर्देश दिए है। इस संबंध में कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय रायपुर के निर्देशानुसार जिले के चारो तहसीलों और चारों जनपद पंचायत कवर्धा, बोड़ला, पंडरिया एवं सहसपुर लोहारा के तहसील और मुख्य कार्यपालन अधिकारी को परिपत्र जारी कर दिया है। उन्होंने स्वेच्छानुदान एवं जनसम्पर्क मद के तहत स्वीकृत राशि का भुगतान संबंधित हितग्राहियों को कराने के लिए कोटवार के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी कराने तथा तहसील एवं जनपद कार्यालय के सूचना पटल पर हितग्राही एवं स्वीकृत राशि का विवरण चस्पा करने के निर्देश दिये है।

Related Articles

216 Comments

  1. Congratulations on your incredible gift for writing! Your article is an engaging and enlightening read. Wishing you a New Year full of achievements and happiness!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button