कवर्धा

निरीक्षक बलवंत सिंह एवं सउनि कृष्ण कुमार वर्मा को सेवानिवृत्त होने पर भावभिनी विदाई दी गई

निरीक्षक बलवंत सिंह एवं सउनि कृष्ण कुमार वर्मा को सेवानिवृत्त होने पर भावभिनी विदाई दी गई
कवर्धा,,पुलिस अधीक्षक कार्यालय के जिला विशेष शाखा में पदस्थ निरीक्षक श्री बलवंत सिंह एवं रक्षित केन्द्र में पदस्थ सउनि कृष्ण कुमार वर्मा के सेवानिवृत होने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये विदाई समारोह का आयोजन किया गया । निरीक्षक श्री बलवंत सिंह वर्ष 06.06.1978 में आरक्षक के पद पर जिला राजनांदगांव में कार्यभार ग्रहण किये । इस दौरान विभिन्न जिला राजनांदगांव , बेमेतरा , रायपुर , गरियाबंद , दुर्ग , कवर्धा में पदस्थ रहे तथा विभाग में अपने बेहतर सेवायें देते हुये आरक्षक से प्रधान आरक्षक , सहायक उप निरीक्षक , उप निरीक्षक , तथा निरक्षक के पद पर पदोन्नत होकर जिला कबीरधाम के जिविशा शाखा में पदस्थ होकर अपनी सेवायें दे रहे थे । इसी प्रकार सहायक उप निरीक्षक श्री कृष्ण कुमार वर्मा जिला रायपुर में आरक्षक के पद पर वर्ष 09 . 10.1981 में भर्ती होकर जिला रायपुर , महासमुंद , धमतरी में रहकर अपनी सेवायें देते हुये आरक्षक से प्रधान आरक्षक तथा सहायक उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नति प्राप्त की तथा जिला कबीरधाम में सेवानिवृत्त हुये ।

अपने सेवा अवधि में दोनो अधिकारियों को किसी प्रकार की विभागीय जॉच या किसी प्रकार का विभाग द्वारा सजा नही मिला जो उनके उतकृष्ट कार्य कुशलता का प्रमाण है । लोक सभा चुनाव तथा विधानसभा , नगरीय निकाय , पंचायत चुनाव को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिये हैं । कानून व्यवस्था की ड्यूटी में बहुत ही शान्तिपूर्वक ड्यूटी सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है । दोनों ही अधिकारी अपने कार्य क्षेत्रान्तर्गत नागरिकों के बीच बहुत ही मैत्री पूर्ण संबध रहा जिससे आम नागरिकों के दिल में भी अपना स्थान बनाने में कामयाब रहे हैं । अपने कार्यकाल के दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों में अन्तर नहीं समझते हुए सबकी परेशानियों को अपने परेशानियों की तरह समझकर सहयोग की भावना रखते हुए अपना कार्य पूरा किये हैं एवं अपने स्टाफ के मध्य सामंजस्य स्थापित करने में सफलता पाये । पुलिस अधीक्षक श्री के.एल.ध्रुव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार सोनी तथा उप पुलिस अधीक्षक श्री बी.आर. मण्डावी ने सेवानिवृत्त निरीक्षक एवं सहायक उप निरीक्षक के कार्यकुशलता और उतकृष्ट कार्यो की प्रशंसा करते हुए इनके कार्यों की जमकर सराहना किये तथा मंगलमय जीवन की कामना की , साथ ही सम्मान पूर्वक श्रीफल , एवं प्रतीक चिन्ह और सेवा सम्मान भेंट कर भावभिनी विदाई दी गई । इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार सोनी , उप पुलिस अधीक्षक श्री बी.आर.मण्डावी , रक्षित निरीक्षक श्रीमती खिष्ट नरगिस तिग्गा बघेल , मुख्य लिपिक विरेन्द्र सिंह तारन , उप निरीक्षक श्रीमती पूजा चौबे स्टेनो युवराज आसटकर ,एंव कार्यालयीन अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button