कवर्धा

अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में थाना भोरमदेव पुलिस को मिली कामयाबी एक साल से आरोपी पुलिस को दे रहा था चकमा

अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में थाना भोरमदेव पुलिस को मिली कामयाबी

एक साल से आरोपी पुलिस को दे रहा था चकमा

कवर्धा,,कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री के.एल. ध्रुव के कुशल निर्देशन एवं , अति . पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार सोनी , तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बोडला श्री अजीत ओगर के मार्गदर्शन में थाना भोरमदेव के अपराध कमांक 35/2019 धारा 302 भादवि प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु टीम गठित की गई थी टीम के प्रभारी निरीक्षक श्री के.के. वासनिक थाना प्रभारी सिंघनपुरी । निरीक्षक श्री आनंद शुक्ला रक्षित केंद्र तथा थाना भोरमदेव प्रभारी उप निरीक्षक श्री विजेन्द्र तिवारी , सउनि दीपक सिंह चौहान , प्र.आर. 173 प्रकाश चंद देवांगन आरक्षक 887 तोरन चंद्रवंशी , 175 सुल्तान खान , 648 हेमन्त ठाकुर , 403 अनिल साहू , 514 अजयकांत तिवारी , 720 रमेन्द्र साहू , 732 पुरषोतम ठाकुर उक्त टीम के द्वारा आज दिनांक 22.08.2020 को अंधे कत्ल की गुथ्थी सुलझाते हुवे मृतिका कौशिल्या बाई पति अभिषेक धुर्वे निवासी हरमो ( ढोगईटोला टुकड़ा खार ) के हत्या करने वाले आरोपी निलम धुर्वे पिता मयाराम धुर्वे उम्र 24 साल निवासी ग्राम हरमो को आज दिनांक 22.08.2020 को विधिवत गिरफ्तार कर ज्यू , रिमाण्ड में जेल भेजा गया । ममले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 22.11.2019 को ढोगईटोला टुकड़ा खार में रहने वाले अभिषेक धुर्वे पिता कामता धुर्वे उम्र 27 साल की पत्नी मृतिका कौशिल्या बाई उम्र 26 साल को उसके घर में कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दिया गया था जिस पर उसके पड़ोस में रहने वाले नीलम धुर्वे पिता मया राम घुर्वे उम्र 24 साल निवासी हरमो पर संदेह था चूकि वहां और कोई नही रहता था तथा संदेही भी पुछताछ करने पर जूर्म स्वीकार नहीं कर रहा था इसलिये संदेही का डी.एन.ए. परीक्षण हेतु भेजा गया डी.एन.ए. रिर्पोट में संदेही नीलम धुर्वे का मृतिका के
कपड़ों में तथा साड़ी में स्पर्म का पाया जाना लेख किया गया है। डीएनए रिर्पोट के अधार पर पुनः संदेही को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम द्वारा पुछताछ करने पर आरोपी नीलम धुर्वे ने बताया कि दिनांक 22.11.2019 को सुअर चराने जंगल की ओर गया था कि करीब 10:00 बजे अभिषेक की पत्नि मृतिका कौशिल्या बाई डबरी में नहा रही थी जिसे देखकर पिछे पिछे उसके घर जाकर अकेला तथा सुनेपन का फायदा उठा कर मृतिका कौशिल्या बाई से जबरदस्ती संभोग करने लगा कि मृतिका के बीच बचाव करने पर झुमा झटकी हुई मृतिका बोली यह बात मोबाईल से अपने पति अभिषेक को बताउंगी कहने पर उससे मोबाईल छीन कर डर , गुस्सा , तथा आकोश में आकर मृतिका के घर के अंदर रखे टंगिये के पासे से मृतिका कौशिल्या की गले में मार कर हत्या कर देना तथा वहाँ से भाग जाना बताया ।
पुलिस अधीक्षक श्री के. एल. ध्रुव ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने वाले टीम को बधाई दिये तथा निरंतर इसी प्रकार कार्य करने निर्देशित किया गया।

Related Articles

Back to top button