कवर्धादुर्ग

 05 वर्ष पूर्व आवेदिका के नाम पर फर्जी तरीके से KCC ऋण लेकर किये गये धोखाधडी का कुण्डा पुलिस द्वारा किया गया पर्दाफास ।  धोखाधडी करने वाले सभी आरोपीयों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।

 05 वर्ष पूर्व आवेदिका के नाम पर फर्जी तरीके से KCC ऋण लेकर किये गये धोखाधडी का कुण्डा पुलिस द्वारा किया गया पर्दाफास ।
 धोखाधडी करने वाले सभी आरोपीयों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।

कवर्धा,,पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान के.एल ध्रुव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी, एस.डी.ओ.पी. पण्डरिया श्री नरेन्द्र बेंताल के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी श्री निमितेश सिंह के नेतृत्व में 05 वर्ष पूर्व आवेदिका के नाम पर फर्जी तरीके से KCC ऋण लेकर किये गये रकम 165000 रूपये धोखाधडी के प्रकरण का पर्दाफास किया गया ।
आवेदिका भागो बाई के आवेदन पत्र की जांच किया गया जांच दौरान आवेदिका भागो बाई निवासी सोमनापुर थाना कुण्डा जिला कबीरधाम एवं गवाहों से पूछताछ कर कथन लिया गया है तथा ईलाहाबाद बैंक पण्डरिया से KCC लोन संबंधी दस्तावेज प्राप्त किया गया है जांच से आरोपी मथुरा प्रसाद सतनामी, कौशल बर्मन, विद्याचरण ऊर्फ प्रकाश जांगडे, भगवती बाई सभी मिलकर भागो बाई की जमीन का नक्शा खसरा निकालकर फर्जी सील मोहर बनवाकर फर्जी राशन कार्ड, परिचय पत्र, जमीन की पर्ची तैयार कर फर्जी हस्ताक्षर कर भगवती बाई को भागो बाई बनाकर ईलाहाबाद बैंक शाखा पण्डरिया से KCC लोन 16,5000 रूपये निकालना और राशन कार्ड, सील,मोहर को जलाकर नष्ट कर देना पाया गया है। उपरोक्त सभी आरोपियों के द्वारा धारा 420,467,68,471,201,34 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से थाना कुण्डा में अपराध क्रमांक 118/2020 धारा 420,467,68,471,201,34 अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी 1.मथुरा प्रसाद पिता घासी राम सतनामी उम्र 45 साल निवासी कपुआ थाना पथरिया जिला मुंगेली छ.ग.2.कौशल पिता जनक राम बर्मन उम्र 37 साल निवासी परदेशीकापा थाना लोरमी जिला मुंगेली छ.ग.3.विद्याचरण ऊर्फ प्रकाश पिता सजन प्रसाद जांगडे उम्र 47 साल निवासी खैरवार खुर्द थाना लोरमी जिला मुंगेली छ.ग. एवं 4. भगवती बाई पति भोला राम सतनामी निवासी देवरी थाना मुंगेली जिला मुगेंली को दिनांक 27.07.2020 को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड हासिल किया गया है। इसमें थाना प्रभारी प्रशिक्षु डी.एस.पी.श्री निमितेश सिंह,उप निरीक्षक श्री नरेन्द्र साहू, उप निरीक्षक श्री प्रताप सिंह ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक श्री चिन्ताराम देशमुख, आरक्षक अरूण बघेल, आरक्षक चंद्रशेखर चंद्राकर, आरक्षक कोमल किशोर, नगर सैनिक रवि राजपूत एवं महेन्द्र राजपूत का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button