छत्तीसगढ़

जगदलपुर : टेली मेडिसिन सेवा के तहत् दवाईयों की उपलब्धता का निरीक्षण जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के लिए जागरूकता रथ किया गया रवाना

जगदलपुर : टेली मेडिसिन सेवा के तहत् दवाईयों की उपलब्धता का निरीक्षण
जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के लिए जागरूकता रथ किया गया रवाना

जगदलपुर, 16 जुलाई 2020 कबीर क्रांति

कलेक्टर श्री रजत बंसल के निर्देशानुसार जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में टेली मेडिसिन सेवा के तहत् दवाईयों की उपलब्धता सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण जिले के राजस्व अधिकारियों ने किया। मौसमी बीमारियों की जांच के निर्देष के साथ-साथ निरीक्षण में दवाइयों की एक्सपायरी तिथि का भी जाँच करते हुए कितने हितग्राहियों को इसका लाभ दिए हैं, की भी जानकारी लिया जा रहा है। साथ ही मलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत् किए जा रहे टीकाकरण के कार्यों का भी निरीक्षण किया जा रहा है।

जागरूकता रथ रवाना

जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के लिए जागरूकता रथ को रवाना किया गया। सीएमएचओ डॉ. आर के चतुर्वेदी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 11 जुलाई से 27 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा चलाया जा रहा है। प्रचार रथ के माध्यम से परिवार नियोजन के लिए जिले के सभी विकासखण्डों में प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

 

 

Related Articles

Back to top button